ओएफसी कटने से संचार सेवा ठप

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर कस्बे में पेयजल पाइप लाइन ढूंढने के लिए नगर पंचायत कर्मियों

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 09:16 PM (IST)
ओएफसी कटने से संचार सेवा ठप

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर कस्बे में पेयजल पाइप लाइन ढूंढने के लिए नगर पंचायत कर्मियों द्वारा खोदाई करने से बीएसएनएल की ओएफसी कट गई। इसके चलते आधे कस्बे में संचार सेवाएं ठप हो गयी।

पुरानी तहसील के पास स्थित कई मोहल्लों में बीते कई दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है। शिकायत पर नगर पंचायत कर्मी जांच करने के लिए भूमिगत पाइप लाइन का पता करने के लिए सड़क किनारे जेसीबी मशीन से खोदाई करा रहे थे। इसमें बीएसएनएल केबिल कटने से क्षय अस्पताल के साथ ही आसपास स्थित घरों में लगे बेसिक फोन ठप हो गए। एसडीओ विद्युत ओपी यादव ने बताया कि केबिल जोड़ने के लिए विभाग के पास एक कर्मी है, जो वर्तमान में रूरा में काम कर रहा है। इसके बाद अकबरपुर में केबिल को जोड़ने का काम कराया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सुशील दोहरे ने बताया कि लीकेज ढूंढने के लिए खोदाई के दौरान केबिल की जानकारी न होने से कट गयी है। इसकी सूचना बीएसएनएल अधिकारियों को दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी