बैनामा कराने के नाम पर शिक्षक से 8.5 लाख ठगे

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 10:18 PM (IST)
बैनामा कराने के नाम पर शिक्षक से 8.5 लाख ठगे

रसूलाबाद संवाद सहयोगी : थाना क्षेत्र के केशवनगर निवासी शिक्षक ठगी का शिकार हो गए। टप्पेबाज जमीन का बैनामा कराने का झांसा देकर साढ़े आठ लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

केशव नगर निवासी अवधेश कुमार जनता इंटर कालेज सिमरिया में शिक्षक है। उन्होंने बताया कि जमीन खरीदने की चर्चा करने पर पड़ोसी राम सिंह ने बिधूना तहसील के दशहरा गांव में चार बीघा भूमि बिकाऊ होने की जानकारी दी। इसके बाद जमीन मालिक के रूप सगे भाई कमलाकांत व रमाकांत को लेकर आया और उनसे बात कराई। दोनों ने सहनारा बिधूना निवासी बताया और सौदा तय होने के बाद तहसील चलकर बैनामा कराने की बात कही। इसके बाद उससे साढ़े आठ लाख रुपये लेकर खाना खाने की बात कह तीनों चले गए। इसके बाद से तीनों गायब हैं। एसओ सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी