सड़क निर्माण में बाधा डालने पर दो के खिलाफ मुकदमा

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 10:34 PM (IST)
सड़क निर्माण में बाधा डालने पर दो के खिलाफ मुकदमा

रसूलाबाद, संवाद सहयोगी : कस्बे में निर्माणाधीन सीसी सड़क में बाधा डालने व ठेकेदार से गाली गलौज करने पर दो लोगों को भारी पड़ गया। ईओ की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पर सरकारी काम में बाधा डालने व सीसी सड़क क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

नगर पंचायत द्वारा कस्बे के आजादनगर मोहल्ले में लहरापुर रोड से झींझक रोड को जोड़ने के लिए सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को मोहल्ले के आफताब आलम व पिंकी श्रीवास्तव ने कुछ लोगों के साथ निर्माण कार्य में अवरोध डालने के साथ ठेकेदार प्रेम प्रकाश त्रिपाठी से अभद्रता की। आरोप है कि निर्माणाधीन सीसी सड़क के लिए बनाया गया ब्रिक का किनारा क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी पर अधिशाषी अधिकारी केएन रावत ने दोनों के खिलाफ सरकारी काम में अवरोध डालने, अभद्रता के साथ मारपीट पर आमादा होने तथा क्षति पहुंचाने की तहरीर पुलिस को दी। एसओ सुनील कुमार ने बताया कि ईओ की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी