भूलेख कार्यालय में खामियों देख एडीएम बिफरे

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 07:45 PM (IST)
भूलेख कार्यालय में खामियों देख एडीएम बिफरे

डेरापुर, संवाद सहयोगी : भूलेख, निबंधक, उपकोषागार तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम प्रशासन ने खामियों पर नाराजगी जताई। तहसील न्यायालयों में समायावधि बीतने के बाद भी ज्यादातर गैरविवादित मामले लंबित मिले और अमल दरामद के परवाने न भेजने का खुलासा हुआ।

एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने तहसील दिवस के बाद भूलेख कार्यालय के अभिलेखागार, उपकोषागार तथा उपनिबंधक कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने खामियों पर नाराजगी जता व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करने पर मुकदमों के निस्तारण के बाद 19 मामलों में खतौनी में आदेश अमलदरामद के लिए परवाना भूलेख कार्यालय न भेजने की स्थिति मिली। नियत 45 दिन समयावधि बीतने के बाद भी गैरविवादित करीब दर्जन भर मामलों के लंबित होने का खुलासा हुआ। कई पत्रावलियों को रजिस्ट्रर में भेजना दिखाया गया लेकिन उन्हें ने भेजने का खुलासा हुआ। कार्यालय में तैनात एमजे की लापरवाह कार्यशैली पर एडीएम ने नाराजगी जताई। एडीएम ने बताया कि निरीक्षण आख्या कार्रवाई के लिए डीएम को भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी