गर्दन काटकर युवक की हत्या

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 09:43 PM (IST)
गर्दन काटकर युवक की हत्या

चौबेपुर(कानपुर), संवाद सहयोगी : करीब एक सप्ताह पूर्व गुरसहायगंज से निकले युवक की शिवराजपुर स्थित मक्के के खेत में गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। खेत में युवक का धड़ और सिर अलग-अलग पड़े मिले, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर छानबीन शुरू की है।

शिवराजपुर के धमनीनिवादा गांव के पास सोमवार की दोपहर पिंटू कटियार के मक्के के खेत में साझीदार सचिन पानी लगाने गया था। तेज दुर्गध आने पर वह खेत के बीच में पहुंचा तो युवक का सिरविहीन शव देखा, कुछ दूरी पर उसे कटा सिर पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर काफी मात्रा में खून पड़ा देखकर लोगों ने युवक को खेत पर लाने के बाद गर्दन काटकर हत्या की आशंका जताई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किये। युवक काले रंग की टीशर्ट व पैंट पहने था, मौके पर चप्पलें, एक आरी का ब्लेड तथा कपड़ों से भरा बैग मिला। धारदार हथियार से युवक की गर्दन व पैर का पंजा काटा गया था। मृतक की जेब में मिले पर्स से महिला व एक बच्चे समेत तीन फोटो मिली। पर्स में मिले कंचन आर्केस्ट्रा पार्टी का विजिटिंग कार्ड मिले, जिसके पीछे वीर सिंह गुरसहायगंज लिखा था। विजिटिंग कार्ड पर लिखे मोबाइल फोन से संपर्क करने पर आर्केस्ट्रा पार्टी संचालक प्रमोद कंचन ने हुलिये के आधार पर वीरसिंह (20) पुत्र छोटे चौरसिया निवासी अशोक नगर गुरसहायगंज का शव होने की आशंका जताई। सूचना पर देर शाम गुरसहायगंज से पहुंचे छोटे चौरसिया ने शव की शिनाख्त पुत्र वीर सिंह रूप में की। छोटे ने बताया कि दो भाई व तीन बहनों में वीर सिंह छोटा था और कानपुर में पेंटिंग का काम करता था। रक्षाबंधन के दूसरे दिन राखी बंधवाने के बाद वीर सिंह अपने साथी के साथ कानपुर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से उससे संपर्क नही हो सका। शिवराजपुर एसओ सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना है। हत्या के पीछे आशनायी हो सकती है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हत्या के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पिता की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी