सांसद के भाई व बहू समेत 11 कोरोना पॉजिटिव, 10 अन्य हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सांसद देवेंद्र सिंह भो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 11:44 PM (IST)
सांसद के भाई व बहू समेत 11 कोरोना पॉजिटिव, 10 अन्य हुए स्वस्थ
सांसद के भाई व बहू समेत 11 कोरोना पॉजिटिव, 10 अन्य हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर पर भी कोरोना संक्रमण की दस्तक हो गई है। उनके छोटे भाई, बहू व दो नौकर संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अकबरपुर स्थित एक नर्सिंग होम के दो कर्मचारी भी संक्रमित निकले। जनपद में कुल 11 संक्रमित मरीज मिले। नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है वहीं मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजा गया। वहीं 10 अन्य मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें घर भेजा गया।

सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले के कंचौसी स्थित घर पर रह रहे उनके 54 वर्षीय भाई व भाई की पत्नी को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था। झींझक सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश व एलटी सर्वेश पाल टीम के साथ सांसद के घर पहुंचे और सांसद के भाई व भाई की पत्नी समेत दो नौकरों का एंटीजन कार्ड टेस्ट किया, जिसमें सभी पॉजिटिव मिले। वहीं घर में 10 अन्य लोग निगेटिव निकले। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सांसद के भाई व बहू को कानपुर व नौकरों को केवी विद्यालय भेजा गया। उधर, अकबरपुर के एक नर्सिंग होम में काम करने वाले दो सफाई कर्मी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद टीम ने मरीजों को दूसरी जगह भेजकर पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कर सील कर दिया। मैथा क्षेत्र में भी दो युवक संक्रमित मिले। इसके बाद ब्लॉक की टीम ने मोहल्ले को सील कर सैनिटाइज किया और स्वजन को होम क्वारंटाइन किया गया है। डेरापुर तहसील क्षेत्र के बहिरी उमरी गांव में एंटी जन किट में किशोरी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। किशोरी की मां व उसकी भाभी पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं जिनका उपचार माती के कोविड अस्पताल में चल रहा है। रूरा व पुखरायां में भी दो पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पुखरायां के विद्यार्थी नगर का मूल निवासी कानपुर नगर के किदवई नगर नगर स्थित सहकारी बैंक में काम करता है। यहां के अधिकारियों ने इसकी जानकारी कानपुर में दी है। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि 11 मरीज संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी