विद्युत व्यवस्था लड़खड़ाई, कई गांवों की आपूर्ति ठप

By Edited By: Publish:Thu, 03 Oct 2013 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2013 08:40 PM (IST)
विद्युत व्यवस्था लड़खड़ाई, कई गांवों की आपूर्ति ठप

कानपुर देहात, निज प्रतिनिधि : बुधवार रात बारिश व तेज हवा के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई। लाइनों में फाल्ट आने से औद्यौगिक क्षेत्र रनियां, अकबरपुर, रूरा समेत दर्जनों गांवों में पूरी रात बिजली गुल रही।

बुधवार रात तेज हवा के साथ बारिश शुरू होते ही अकबरपुर स्थित हिंदी भवन के सामने रात करीब 12.30 बजे विद्युत लाइन का इंसुलेटर फुंकने से आपूर्ति ठप हो गयी। लाइनों में फाल्ट होने के कारण बारा विद्युत घर स्थित रनियां ग्रामीण व सिकंदरा ग्रामीण फीडर भी ठप हो गए। इसके चलते पूरी रात दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गई। विद्युत कर्मियों ने गुरवार सुबह अकबरपुर में फाल्ट ठीक करके 8.30 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू कराई लेकिन 15 मिनट बाद 132 केवीए सबस्टेशन की लाइन का जंफर टूटने के कारण बिजली गुल हो गई। बाद में सुबह करीब 11 बजे आपूर्ति सामान्य हो सकी। रनियां व सिकंदरा ग्रामीण फीडरों के फाल्ट देर शाम तक ठीक न होने से दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं 132 केवीए सबस्टेशन जैनपुर से रनियां उपकेंद्र की लाइन के तार टूटने से औद्योगिक क्षेत्र में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। गुरुवार सुबह कर्मियों ने तार जोड़कर आपूर्ति शुरू कराई। बारा जोड़ के पास लाइन के जंफर टूटने से दोबारा औद्योगिक क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। जेई अमित सक्सेना ने बताया कि बारिश के कारण लोकल फाल्ट बढ़ गए हैं। कर्मियों को फाल्ट ठीक करने के लिए लगाया गया है। रूरा अंप्र के अनुसार बुधवार की रात धनीरामपुर गांव के पास विद्युत लाइन का इंसुलेटर फुंक गया। इसके चलते सब स्टेशन के शिवली फीडर में फाल्ट आने से कस्बा समेत दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। गुरुवार सुबह आपूर्ति शुरू होने के दो घंटे बाद दस बजे दोबारा फाल्ट आ गया। जेई कमलजीत मल्ल ने बताया कि पेट्रोलिंग करके फाल्ट ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही मरम्मत कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। सरवनखेड़ा अंप्र के अनुसार विद्युत उपकेंद्र से कौसम, डूड़ादेव, पतरा सड़वा जाने वाली विद्युत लाइन के तार कई जगह पर टूट गये। इसके चलते पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। जेई उपदेश अग्निहोत्री ने बताया कि फाल्ट ठीक कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी