बुखार पीडि़त एक और युवक की गई जान

By Edited By: Publish:Thu, 02 May 2013 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2013 10:07 PM (IST)
बुखार पीडि़त एक और युवक की गई जान

कानपुर देहात, हमारे प्रतिनिधि : गर्मी शुरू होते ही जिले में उल्टी-दस्त, हीट स्ट्रोक व बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को भी बुखार पीड़ित हजारीपुरवा के एक युवक की मौत हो गई। एक माह में बुखार से मरने वालों की संख्या छह हो गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक बीमारी की रोकथाम के प्रयास शुरू नहीं किए हैं।

अकबरपुर ब्लाक के हजारीपुरवा गांव मे राजकुमार (30) पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। परिजन गांव में ही उसका इलाज कराते रहे लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे बुधवार को कानपुर रेफर किया था। इलाज के दौरान कानपुर में उसकी मौत हो गई। इसके पहले बुखार की चपेट में आकर रहनियांपुर, तिगाई, शिवली, कड़री व कंचौसी में पांच मासूमों की मौतें हो चुकी हैं। जनपद में बुखार से मौतों व उल्टी दस्त, हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं टूटी है। डीएम के निर्देश के बाद भी गांवों में सफाई अभियान व कीटनाशकों के छिड़काव का काम शुरू नहीं हो सका है। न ही गांवों में बुखार पीड़ितों की रक्त पट्टिकाएं तैयार कराने का काम शुरू हुआ है। एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि बुखार से हुई मौतों के सत्यापन का निर्देश सीएमओ ने दिया है। पानी के क्लोरीनकरण व बुखार पीड़ितों के रक्त परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान शुरू कराया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी