जल निगम की अग्नि परीक्षा शुरू, 58 दिन का समय

कुंभ मेला शुरू होने से पहले गंगा को निर्मल-अविरल करने की जल निगम की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है। गंगा में गिर रहे सीसामऊ नाला समेत छह नालों को बंद करने और वाजिदपुर में स्थित एसटीपी की मरम्मत करने के लिए 58 दिन बचे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:32 AM (IST)
जल निगम की अग्नि परीक्षा शुरू, 58 दिन का समय
जल निगम की अग्नि परीक्षा शुरू, 58 दिन का समय

जागरण संवाददाता, कानपुर : कुंभ मेला शुरू होने से पहले गंगा को निर्मल-अविरल करने की जल निगम की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है। गंगा में गिर रहे सीसामऊ नाला समेत छह नालों को बंद करने और वाजिदपुर में स्थित एसटीपी की मरम्मत करने के लिए 58 दिन बचे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जल संसाधन मंत्री गडकरी ने 13 अगस्त को शहर आगमन के दौरान जल निगम अफसरों को आदेश दिए है कि हर हाल में नालों को बंद कर दिया जाए। गंगा में बाढ़ आने से नालों को बंद करने का काम रुक गया था। इसको तेजी से कराने के लिए जल निगम का अमला जुट गया है। सीसामऊ नाले का एक हिस्सा पहले ही बकरमंडी के पास बंद कर दिया है दूसरा हिस्सा रिवर साइड पावर हाउस के पास बंद करने के लिए पंपिंग स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें पंप लगाने के साथ ही दूषित पानी के साथ आने वाली गंदगी को हटाने के लिए भी मशीन लगाई गई है। अक्टूबर के पहले हफ्ते से टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा परमियापुरवा, गुप्तार घाट, नवाबगंज, म्योर मिल और परमट घाट में गिरने वाले नाले को अक्टूबर 2018 तक बंद करने के लिए पूरा अमला जुटा है।

इसके अलावा वाजिदपुर में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत के लिए 17.88 करोड़ रुपये से काम शुरू हो गए है। इसमें तीन सौ मीटर सीवर लाइन की सफाई करा दी गई है। प्लांट में रिएक्टर साफ कराए जा रहे है। 15 दिसंबर 2018 तक काम पूरा होना है। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले को देखते हुए 15 दिसंबर से 15 मार्च तक टेनरी बंद करने का आदेश दिया है।

यह होने काम

सीसामऊ, गुप्तार घाट, परमट, नवाबगंज, म्योर मिल, परमियापुरवा नाला बंद होने है।

समय - 31 अक्टूबर 2018

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत और सीवर सफाई का काम

समय - 15 दिसंबर 2018

chat bot
आपका साथी