जेल में भाई-बहन के बीच से हटी 'दीवार'

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिला कारागार में हर बार रक्षाबंधन पर बहनें जाली के अंदर से ही भइया क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 08 Aug 2017 03:01 AM (IST)
जेल में भाई-बहन के बीच से हटी 'दीवार'
जेल में भाई-बहन के बीच से हटी 'दीवार'

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिला कारागार में हर बार रक्षाबंधन पर बहनें जाली के अंदर से ही भइया को राखी बांधती थीं लेकिन इस बार भाई बहन को खुले में मिलाई कराई तो कई भाई बहन एक दूसरे को गले लगाकर फफक पड़े।

सोमवार को रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कारागार प्रबंधन ने भीड़ रोकने के लिए बेरीकेडिंग कर रखी थी। सुबह 8 से सायं 4 बजे तक महिलाओं के आने का सिलसिला जारी रहा तो उन्हें कारागार की ओर से टोकन बांटा गया। इस बार भाई व बहन के बीच कोई दीवार नहीं रही और उनकी खुले में मिलाई कराई गई। जेल अधीक्षक आशीष तिवारी व डिप्टी जेलर राजेश कुमार राय ने बताया कि 1260 बहनों की मिलाई कराई गई।

खुली मिठाई रोकी गई

खुली मिठाई लेकर आई कुछ बहनों को जिला कारागार के अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से जेल के अंदर नहीं ले जाने दिया। जेल अधिकारियों का कहना है कि खुली मिठाई में कुछ भी हो सकता है, इसलिए रोका गया।

chat bot
आपका साथी