महोबा में थाने पर भीड़ का पथराव, हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाइट बंद कर चलाई लाठी, मची भगदड़

पुलिस ने थाने की लाइटें बंद करके लोगों पर लाठियां चलाना शुरू कर दिया जिससे अंधेरे में लोगों में भगदड़ मच गई।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 08:00 AM (IST)
महोबा में थाने पर भीड़ का पथराव, हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाइट बंद कर चलाई लाठी, मची भगदड़
महोबा में थाने पर भीड़ का पथराव, हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाइट बंद कर चलाई लाठी, मची भगदड़

महोबा, जेएनएन। अजनर थाने में मंगलवार की रात तनाव की स्थिति बन गई, पुलिस द्वारा अधिवक्ता को पीटने से नाराज भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया, सूचना पर पहुंचे एसपी ने ग्रामीणों को समझाकर हालात पर काबू पाया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

दरअसल, अजनर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह पहले बिजली गुल हो गई थी। गुरुवार को आंधी में बेलाताल से अजनर के बीच 33 केवी लाइन से 22 खंभे और तार टूट कर गिर गए, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई थी। बीते एक सप्ताह से बिजली नहीं आने से लोग भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। देर शाम लोगों के कहने पर पूर्व एयरफोर्स कर्मी एवं मुंबई हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुरेंद्र त्रिपाठी जानकारी करने विद्युत उपकेंद्र पर गए। इस बीच रास्ते में जेई शैलेंद्र कुमार व एसडीओ विकास चंद्र काम कराते मिले। बिजली कबतक आने को पूछा तो उनके बीच बहस के बाद हाथापाई हो गई। जेई ने पुलिस को सूचना दे दी तो सुरेंद्र शिकायत करने के लिए थाने जाने लगे।

सुरेंद्र के मुताबिक रास्ते में यूपी पुलिस की 112 वाहन पर सवार पुलिस ने रोका और गिरा कर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। सुरेंद्र के साथ सिपाहियों द्वारा की गई मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ थाने में एकत्र हो गई। इस दौरान सीओ अवधनारायण ने अन्य थानों की फोर्स बुला ली। वहीं लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने पर पथराव शुरू कर दिया। इसपर पुलिस ने थाने की लाइटें बंद करके लोगों पर लाठियां चलाना शुरू कर दिया। सुरेंद्र के बड़े भाई जगदीश त्रिपाठी सहित पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस के लाठी चलाते ही ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद एसपी मणिलाला पाटीदार भी पहुंच गए और हालात संभाले। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी है और पुलिस तैनात की गई। वहीं दूसरी तरफ जेई शैलेंद्र कुमार ने सुरेंद्र पर मारपीट करने व धमकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में कर ली गई है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी