हैदराबाद की तर्ज पर कानपुर में यूपी का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, रोबोट बताएगा कैसे सहेजें पानी

कानपुर विकास प्राधिकरण इंदिरा नगर में रोबोट संचालित रेन वाटर हार्वेस्टिंग पार्क बनवा रहा है जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है और दीपावली में चालू होने की उम्मीद है यह प्रदेश का पहला ऐसा पार्क होगा जहां कार्टून से भी बच्चों को जलसंरक्षण की जानकारी दी जाएगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:39 AM (IST)
हैदराबाद की तर्ज पर कानपुर में यूपी का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, रोबोट बताएगा कैसे सहेजें पानी
कानपुर के इंदिरा नगर में बना रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क।

कानपुर, जेएनएन। शहरी परिक्षेत्र में लगातार गिर रहे भू-जलस्तर को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है और जलसंरक्षण के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसकी पहल केडीए वर्षाजल संरक्षण से करने जा रहा है। कानपुर विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश का पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनाने जा रहा है, जहां रोबोट बारिश का पानी सहेजने का काम करेंगे। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है।

केडीए प्रदेश का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क दीपावली में जनता के लिए चालू करने जा रहा है। इसमें रोबोट बताएगा कि कैसे बारिश के पानी को बचा सकते हैं। केडीए इंदिरा नगर में डेढ़ एकड़़ जमीन पर बारिश के पानी को सहेजने के लिए हैदराबाद की तर्ज पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बना रहा है। 90 फीसद काम पूरा हो चुका है।

पार्क में होगी ये खास बात

रोबोट लोगों को जागरूक करेगा। इसके अलावा 80 दर्शकों के बैठने के लिए एमपी थियेटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा सभागार भी बनाया गया है, जिसमें जनता को मॉडल के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। विशेषज्ञ बताएंगे कि कितने क्षेत्रफल में कैसे मॉडल का प्रयोग करें। व्यू टॉवर भी बनाया जा रहा है। कार्टून के माध्यम से छोटा भीम बच्चों को भी जानकारी देगा।

एक नजर में पार्क की स्थिति जगह - इंदिरा नगर क्षेत्रफल - डेढ़ एकड़ लागत - 7.5 करोड़ बनना शरू हुआ - मार्च 2019 पूरा होना था - दिसंबर 2019 अब चालू होने का समय- नवंबर 2020

-केडीए उपाध्यक्ष ने दीपावली तक पार्क चालू करने के आदेश दिए हैं। 90 फीसद काम पूरा हो गया है। नवंबर में जनता के लिए खोल दिया जाएगा। -मुकेश अग्रवाल, अधिशासी अभियंता केडीए

chat bot
आपका साथी