उरई : खंडहर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने दबिश देकर दो को पकड़ा, भारी मात्रा में सामान बरामद

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब का धंधा करने वालों अवैध असलहों सप्लाई करने वालों पर निगाह रखी जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को एसओजी टीम को सूचना मिली थी जिसपर दबिश देकर कार्रवाई की गई है।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 05:47 PM (IST)
उरई : खंडहर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने दबिश देकर दो को पकड़ा, भारी मात्रा में सामान बरामद
दस से 15 हजार रुपये में बेचते थे अवैध असलहा। प्रतीकात्मक फोटो।

उरई, जागरण संवाददाता। जिले की एसओजी टीम ने शनिवार को एट थाना क्षेत्र में एक खंडहर में चल रही असलहा फैक्ट्री पकड़ी। असलहा बनाकर बेचने वाले दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में बने व अधबने तमंचा के अलावा असलहा बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर लिए हैं। दस से 15 हजार रुपये कीमत में आरोपित अवैध असलहा बेचते थे।

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब का धंधा करने वालों, अवैध असलहों सप्लाई करने वालों पर निगाह रखी जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि एट थाना क्षेत्र में ग्राम भरसूड़ा के पास खेतों में एक खंडहर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना सटीक थी। एट पुलिस के साथ एसओजी ने मौके पर दबिश दे दी। मोहम्मद मुख्तार पुत्र गफ्फार निवासी मोहल्ला भगत सिंह नगर कस्बा कोंच एवं अशोक अहिरवार पुत्र मंटोले निवासी सैदनगर थाना कोटरा को मौके मौके से गिरफ्तार किया गया। खंडहर में पूरी असलहा फैक्ट्री चल रही थी।

12 बोर की एक बंदूक, 315 बोर के आठ तमंचा, 32 बोर की दो रिवाल्वर, तीन अधबने तमंचा, दस कारतूस एवं असलहा बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपित 10 से 15 हजार रुपये कीमत में अवैध असलहा बेचते थे। जालौन के अलावा आसपास के जनपदों में भी आरोपित अपने एजेंटों के माध्यम से अवैध असलहे सप्लाई करते थे। उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव के दौरान अवैध असलहों की बिक्री में अच्छी कमाई हो सकती है। इस वजह से पूरे संसाधन जुटाकर दिन रात असलहे बना रहे थे। आरोपितों के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी