UP board exam 2021: परीक्षा के दौरान नहीं चलेगा बीमारी का बहाना, सीएमओ के सर्टिफिकेट पर मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी

UP board exam 2021 सचिव ने जारी किए आदेश। हर साल परीक्षा ड्यूटी लगने से पहले शिक्षकों के छुट्टी वाले आवेदन पत्रों का लगता अंबार। कहा किसी भी शिक्षक को तब तक छुट्टी न दी जाए जब तक शिक्षक द्वारा सीएमओ का सर्टिफिकेट कार्यालय में जमा हो जाए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 12:24 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 01:27 PM (IST)
UP board exam 2021: परीक्षा के दौरान नहीं चलेगा बीमारी का बहाना, सीएमओ के सर्टिफिकेट पर मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी
बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक बहाना बनाकर ले लेते हैं छुट्टी।

कानपुर, जेएनएन। UP board exam 2021  बोर्ड परीक्षाओं में जब शिक्षकों की ड्यूटी लगने वाली होती है तो वह तरह-तरह की बीमारियों का बहाना बनाकर डीआइओएस कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र दे देते हैं। इसके बाद अगर उन्हें छुट्टी न मिले तो डीआइओएस से तीखी नोंकझोंक को आमादा रहते हैं। हालांकि परीक्षा 2021 में ऐसा नहीं होगा।

शिक्षक किसी तरह का बहाना नहीं बना पाएंगे, न ही उन्हें महज प्रार्थना पत्र लिखने मात्र से छुट्टी मिलेगी। अगर उन्हें छुट्टी चाहिए तो सीएमओ से जांच कराकर अपना प्रमाण पत्र डीआइओएस कार्यालय में जमा करना होगा। इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने सभी डीआइओएस व संयुक्त शिक्षा निदेशक से कहा है, कि किसी भी शिक्षक को तब तक छुट्टी न दी जाए जब तक शिक्षक द्वारा सीएमओ का सर्टिफिकेट कार्यालय में जमा हो जाए।

शिक्षक संगठन के पदाधिकारी सेंकते राजनीतिक रोटियां

हर साल जब भी बोर्ड परीक्षाएं होती हैं, तो शिक्षकों को बीमारी समेत अन्य बहानों के माध्यम से शिक्षक संगठन के पदाधिकारी डीआइओएस कार्यालय में राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं। वह शिक्षकों के समूह को लेकर विभागीय अफसरों पर दबाव भी बनाते हैं। हालांकि नए नियम लागू होने के बाद वह ऐसा कुछ भी न कर सकेंगे।

इनका ये है कहना 

जो शिक्षक सीएमओ कार्यालय से अपनी जांच का सर्टिफिकेट लेकर छुट्टी के लिए आवेदन करेंगे, उनकी छुट्टी ही स्वीकार की जाएगी। बोर्ड सचिव के आदेश का नियमत:पालन कराएंगे। - सतीश तिवारी, डीआइओएस

chat bot
आपका साथी