होली पर दिल्ली व मुंबई रूट पर जाने वाली ट्रेनें फुल, लंबी चल रही है वेटिंग Kanpur News

लोगों ने पहले ही आन लाइन टिकट बुक कर रखा है जिससे रेलवे टिकट काउंटरों से लोग बैरंग लौट रहे हैं।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 10:09 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 10:09 AM (IST)
होली पर दिल्ली व मुंबई रूट पर जाने वाली ट्रेनें फुल, लंबी चल रही है वेटिंग Kanpur News
होली पर दिल्ली व मुंबई रूट पर जाने वाली ट्रेनें फुल, लंबी चल रही है वेटिंग Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। होली को आने में एक माह है लेकिन अभी से त्योहार के आसपास की तारीखों में दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। त्योहार के नजदीक आने तक वेटिंग संख्या बढऩी तय है। कंफर्म टिकट न मिलने से काउंटरों से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

त्योहार पर शहर में आने और जाने वाले अधिकांश लोग दिल्ली व मुंबई से हैं। आरक्षण टिकट की मारामारी को देखते हुए अधिकांश लोगों ने पहले ही आन लाइन टिकट बुक कर रखा है। इससे रेलवे के टिकट काउंटरों से लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। इन रूटों पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर और एसी बोगियों में त्योहारों के आसपास की तारीखों में लंबी वेटिंग चल रही है।

मुंबई की प्रमुख ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस (12533) में 9 मार्च को स्लीपर में 151 आरएसी, थर्ड एसी में 29 वेटिंग, द्वितीय श्रेणी एसी में 14 वेटिंग है। 10 मार्च को स्लीपर में 4 वेटिंग, थर्ड एसी में 34 वेटिंग, द्वितीय श्रेणी में 10 वेटिंग है। दिल्ली रूट की श्रमशक्ति एक्सप्रेस में 10 मार्च को 49 वेटिंग, तृतीय श्रेणी एसी में 34 वेटिंग, द्वितीय श्रेणी में 18 वेटिंग, प्रथम श्रेणी एसी में 8 वेटिंग है। जब स्लीपर और एसी बोगियों का यह हाल है तो त्योहार पर जनरल डिब्बों की क्या स्थिति होगी।

ये है स्थिति...

ट्रेन    : तिथि स्लीपर एसी-तृतीय

पुष्पक 9 मार्च, 151 आरएसी, 29 वेटिंग

10 मार्च, 4 वेटिंग, 34 वेटिंग

11 मार्च, 34 वेटिंग, 30 वेटिंग

12 मार्च, 20 वेटिंग, 28 वेटिंग

श्रमशक्ति 10 मार्च, 49 वेटिंग, 34 वेटिंग

11 मार्च, 145 वेटिंग, 69 वेटिंग

12 मार्च, 72 वेटिंग, 24 वेटिंग

लखनऊ शताब्दी कुर्सीयान

10 मार्च, 10 वेटिंग

11 मार्च, 63 वेटिंग

chat bot
आपका साथी