फतेहपुर में नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ी डिरेल, डाउन लाइन पर संचालन बंद

फतेहपुर में मलवां स्टेशन के पास सांड़ के टकराने के बाद मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया। सूचना पर पहुंचे रेलवे अफसरों ने सांड़ के अवशेष पटरी से हटवाने के साथ ही मालगाड़े के वैगन को ट्रैक पर चढ़ाने का काम शुरू किया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:32 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:32 PM (IST)
फतेहपुर में नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ी डिरेल, डाउन लाइन पर संचालन बंद
हादसे के बाद नई दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन पर ट्रेनें रोक दी गईं।

फतेहपुर, जेएनएन। नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मलवां स्टेशन के पास रविवार की सुबह इंजन से सांड़ टकराने से मालगाड़ी डिरेल हो गई। हादसे के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। सूचना पर पहुंची तकनीकी स्टाफ ने मालगाड़ी की बोगियों को अलग करके स्टेशन की लूपलाइन पर पहुंचाया। वहीं मालागड़ी के वैगन के पहिये को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास शुरू किया है।

कानपुर से प्रयागराज जा रही केएम-36 मालगाड़ी रविवार की सुबह करीब पौने दस बजे मलवां स्टेशन के समीप से गुजर रही थी। इस बीच अचानक पटरी पर आया सांड़ मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि सांड़ के चीथड़े उड़ गए और मालगाड़ी का इंजन से 8वां वैगन पटरी से उतर गया। हादसे की सूचना लोको पायलट व गार्ड से मिलते ही रेलवे महकमा में खलबली मच गई। विभागीय अफसर मौके पर पहुंचे। इसके बाद डाउन लाइन पर ट्रेन संचालन रोक दिया गया, ट्रेनें जहां की तहां ठहर गईं।

लोको पायलट शिवशंकर व गार्ड जीके पांडेय की सूचना पर विभागीय अफसर मौके पर पहुंचे। रेलवे पटरी पर पड़े सांड़ के चीथड़ों को हटवाया गया। वहीं रेलवे की टीम ने पटरी से उतरे वैगन के पहिये को चढ़ाना शुरू किया। टीई संदीप सिंह ने बताया कि सुबह 9.40 से डाउन लाइन ठप है, जिससे कुछ सवारी ट्रेन भी फंसी है। स्टेशन अधीक्षक ओमप्रकाश मौर्य ने बताया कि पटरी से उतरे वैगन को ट्रेन में जोड़कर लूप लाइन भेजने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी