आरबीआइ से विशेष सिक्का लेना है तो पहले यहां कराएंरजिस्ट्रेशन

गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर चार हजार रुपये कीमत वाला आरबीआइ का स्पेशल सिक्का लेना है तो पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 04:41 PM (IST)
आरबीआइ से विशेष सिक्का लेना है तो पहले यहां कराएंरजिस्ट्रेशन
आरबीआइ से विशेष सिक्का लेना है तो पहले यहां कराएंरजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, कानपुर : गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर चार हजार रुपये कीमत वाला आरबीआइ का 350 रुपये का स्मारक सिक्का कब तक मिलेगा, यह भले ही तय न हो लेकिन सिक्का पाने के लिए लोगों में क्रेज खूब है। लोगों ने जहां आरबीआइ में इस संबंध में जानकारी करनी चाही वहीं वेबसाइट पर भी सिक्का पाने संबंधी कई सवाल पूछे। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि भारतीय रिजर्व बैंक का कौन सा मिंट आफिस इस सिक्के की ढलाई करेगा, लेकिन यह तय है कि सिक्कों की एडवांस बुकिंग करानी होगी।

भारतीय रिजर्व बैंक का कोलकाता और मुंबई मिंट आफिस, जो भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आते हैं, स्पेशल एडीशन सिक्के और स्मारक सिक्के जारी करते हैं। आरबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि इन सिक्कों को पाने की लिए निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। केवल रजिस्टर्ड ग्राहक ही स्मारक सिक्कों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कोई भी करा सकता है।

खास बातें

- 35 ग्राम के सिक्के में 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, 5-5 फीसद निकिल और जस्ता होगा

- सिक्के के अभिमुख पर रुपये का चिह्न, अशोक स्तंभ के नीचे 350 दर्ज होगा। पीछे की तरफ तख्त श्री हरमिंदर जी पटना साहिब की तस्वीर होगी।

- सिक्के की दाएं और बाएं बाहर की पट्टी पर एक तरफ वर्ष 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा

- मुंबई या कोलकाता में जो भी टकसाल करेगा ढलाई, उसकी वेबसाइट पर करनी होगी बुकिंग

- 3000 से 4000 रुपये कीमत रखी जा सकती है विशेष सिक्के की

- मुंबई मिंट अभी तक करीब छह दर्जन और कोलकाता मिंट साढ़े तीन दर्जन स्मारक सिक्का कर चुका है जारी

- मुंबई मिंट ऑफिस में होती है स्पेशल एडीशन के सिक्कों की काउंटर बिक्री

- स्पेशल एडीशन के चंद सिक्के ही होते हैं जारी, आरबीआइ करेगा घोषणा

- 3000 से 4000 रुपये के बीच है अधिकतर स्पेशल एडीशन सिक्कों की कीमत

- पैक्ड क्वाइन और अनपैक्ड क्वाइन की कीमत हो सकती है अलग

- भारत में चार मिंट आफिस, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, हैदराबाद

chat bot
आपका साथी