उधमपुर और पुष्पक एक्सप्रेस का बदलेगा टाइम, अब इस समय पर पहुंचेंगी कानपुर सेंट्रल Kanpur News

130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी उधमपुर एक्सप्रेस पुष्पक का 25 जून तो उधमपुर का 24 जून से बदलेगा समय।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:00 AM (IST)
उधमपुर और पुष्पक एक्सप्रेस का बदलेगा टाइम, अब इस समय पर पहुंचेंगी कानपुर सेंट्रल Kanpur News
उधमपुर और पुष्पक एक्सप्रेस का बदलेगा टाइम, अब इस समय पर पहुंचेंगी कानपुर सेंट्रल Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। प्रयागराज से उधमपुर जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 22431 की रफ्तार बढ़ाई गई है। यह ट्रेन अब 110 के बजाय 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके साथ ही सेंट्रल स्टेशन आने और जाने के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

उधमपुर एक्सप्रेस शाम 4.40 पर पहुंच जाएगी सेंट्रल स्टेशन

अभी तक यह ट्रेन प्रयागराज से दोपहर 2.55 बजे चलकर शाम 5.35 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचती थी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होती थी। शनिवार से इसकी रफ्तार बढ़ाए जाने के बाद यह ट्रेन अब शाम 4.40 बजे सेंट्रल पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी। परिचालन विभाग कर्मियों ने बताया कि डाउन 22432 एक्सप्रेस ट्रेन के समय में 24 जून से बदलाव किया जाएगा। उधमपुर से चलने वाली यह ट्रेन अभी सेंट्रल से 12.05 पर आकर 12.10 बजे रवाना होती है। समय बदलने के बाद से यह ट्रेन सेंट्रल पर सुबह 10.30 बजे आकर 10.35 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी।

15 मिनट पहले सेंट्रल पहुंचेगी पुष्पक एक्सप्रेस

लखनऊ से चलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन नंबर 12533 पुष्पक एक्सप्रेस का भी समय 25 जून से बदला जाएगा। यह ट्रेन वर्तमान में 21.20 बजे सेंट्रल पर आती है और 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होती है। 25 जून से यह ट्रेन निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व 21.05 बजे सेंट्रल पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद 21.10 पर रवाना हो जाएगी।

होली में यात्रियों की भीड़ देख रिवर्स शताब्दी में एक और कोच

होली पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए कानपुर शताब्दी 12034 में दो कोच बढ़ाने के बाद एक और कोच बढ़ाया जाएगा। पांच मार्च से कानपुर शताब्दी 19 कोच की चलेगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक कानपुर शताब्दी में 17 फरवरी तक 16 कोच थे। यात्रियों की संख्या को देखते हुए दो कोच बढ़ाए गए थे। वहीं, 18 कोच होने के चलते प्लेटफार्म नंबर तीन छोटा पड़ता था। इसलिए ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर तीन से हटाकर प्लेटफार्म एक निर्धारित किया गया था।

पांच मार्च से 30 मई तक बढ़ा रहेगा एक कोच

इधर होली के त्योहार पर यात्रियों की संख्या और आरक्षण की बढ़ती मांग को देखते हुए इसमें एक कोच और बढ़ाया जा रहा है। यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य सभी दिन चलती है। अब कानपुर शताब्दी 19 कोच की चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 19 कोच वाली शताब्दी ट्रेन पांच मार्च से 30 मई के बीच चलाई जाएगी। त्योहार के बाद फिर से 18 कोच की शताब्दी चलेगी।

ऐसी होगी 19 कोच की शताब्दी

19 कोच वाली शताब्दी में 15 वातानुकूलित चेयरकार, एक एक्जीक्यूटिव क्लास, दो पावर कार होगी। चेयरकार के एक कोच में 78 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 55 सीट हैं। वहीं, शताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली से सेंट्रल स्टेशन तक 440 किलोमीटर की दूरी तय करने में 4.55 घंटे का वक्त लेती है।

chat bot
आपका साथी