CSJMU : पांच लाख छात्रों का परिणाम फंसा, कैसे लेंगे अगली कक्षा में प्रवेश

वित्तविहीन कॉलेज के संचालकों ने विश्वविद्यालय को बताया जिम्मेदार छात्रों में नाराजगी।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 02:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 02:51 PM (IST)
CSJMU : पांच लाख छात्रों का परिणाम फंसा, कैसे लेंगे अगली कक्षा में प्रवेश
CSJMU : पांच लाख छात्रों का परिणाम फंसा, कैसे लेंगे अगली कक्षा में प्रवेश

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कॉलेजों के पांच लाख छात्रों का परीक्षा परिणाम फंस गया है। वित्तविहीन कॉलेज संचालक इसके लिए विवि के सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। संचालकों का कहना है कि एक ओर विश्वविद्यालय ने शैक्षिक पंचांग जारी कर तय समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के लिए शेड्यूल तैयार कर दिया जबकि दूसरी ओर अभी तक स्नातक व परास्नातक स्तर पर अधिकतर कॉलेजों के परिणाम जारी ही नहीं किए।

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसर भले अपनी गलती कॉलेजों पर थोप रहे हों लेकिन, हकीकत कुछ और ही है। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि परिणाम समय से जारी किए जाने को लेकर कुछ दिनों पहले कुलपति व कुलसचिव से बात की थी। लेकिन, नतीजा सिफर रहा। छात्र-छात्राएं परिणाम के चक्कर में कॉलेज और विवि के बीच चक्करघिन्नी बन गए हैं। विवि प्रशासन अपनी कमियों को छुपा रहा है। अफसरों के रवैये से छात्र-छात्राएं नाराज हैं।

अंकतालिका में लिखकर आ रहा 'इन'

विश्वविद्यालय की ओर से जो परिणाम जारी किए उनमें ज्यादातर छात्र-छात्राओं की अंकतालिका में 'इन' (इनकंपलीट) लिखा प्रदर्शित हो रहा है। छात्र जब विश्वद्यिालय में संपर्क कर रहे हैं तो बिना किसी जानकारी के वापस लौटा दिया जा रहा है। छात्र परेशान हैं कि आखिर अगली कक्षा में प्रवेश कैसे लेंगे।

इन तिथियों पर जारी किए परिणाम

27 अप्रैल: बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम जारी

3 मई: बीकॉम तृतीय वर्ष का परिणाम जारी

9 मई: बीकॉम दूसरे वर्ष का परिणाम जारी

14 मई : बीए एलएलबी चौथा सेमेस्टर (बैकपेपर), बीए एलएलबी सातवां सेमेस्टर

25 मई: बीएससी प्रथम वर्ष

28 मई: बीए द्वितीय वर्ष

कुलपति का ये है कहना

परिणाम क्यों जारी नहीं हो रहे हैं, इसका कारण पता लगाएंगे। कुछ कॉलेजों की दिक्कतें भी सामने आई हैं। जल्द से जल्द सभी परिणाम जारी करवाएंगे।

-प्रो.नीलिमा गुप्ता, कुलपति सीएसजेएमयू  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी