वायरल इंसेफ्लाइटिस की दस्तक, एक मरीज भर्ती

भीषण गर्मी में वायरल इंसेफ्लाइटिस ने दस्तक दे दी है। जीएसवीएम मेडिकल में एक मरीज मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 05:37 PM (IST)
वायरल इंसेफ्लाइटिस की दस्तक, एक मरीज भर्ती
वायरल इंसेफ्लाइटिस की दस्तक, एक मरीज भर्ती

जागरण संवाददाता, कानपुर : भीषण गर्मी में वायरल इंसेफ्लाइटिस ने दस्तक दे दी है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) में वायरल इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित एक मरीज भर्ती हुआ। डॉक्टरों ने मरीज के परिजन के साथ ही मरीजों को हिदायत दी है कि सतर्कता बरतें क्योंकि वायरल इंसेफ्लाइटिस संक्रमण से ही फैलता है।

एलएलआर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वार्ड 7 में बादा निवासी सोनू (18) भर्ती हुआ है। सोनू को तेज बुखार के साथ सिरदर्द बना रहता था। उसके प्लेटलेट्स काउंट भी तेजी से गिरते जा रहे थे। ऐसे में परिजन उसे लेकर एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी आए थे। उसे भर्ती कर रक्त नमूने की जांच कराई गई है। उसके परिजनों के मुताबिक उसके रक्त की जांच कराने में वायरल इंसेफ्लाइटिस की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने परिजन को एहतियात बरतने के लिए कहा है ताकि किसी और को संक्रमण न हो सके।

अस्पताल में तैयारियां तेज

वायरल इंसेफ्लाइटिस की दस्तक की खबर से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इसके लिए अस्पतालों में व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं। इसके अलावा डॉक्टरों से भी कह दिया गया है कि वह इंसेफ्लाइटिस से मुकाबले के लिए सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर लें।

लक्षण

तेज बुखार, सिरदर्द, गर्दन में जकड़न, कमजोरी, उल्टी, हमेशा सुस्ती रहना, भूख कम लगना।

बच्चों में लक्षण

तेज बुखार, शरीर व सिर में चकत्ते, जकड़न, दूध कम पीना, चिड़चिड़ापन, सुस्ती व लगातार रोना।

ऐसे करें बचाव

- गंदे पानी से बचें

- मच्छरों से बचाव

- घर के आसपास पानी न इकट्ठा होने दें।

- मच्छरदानी का उपयोग करें

- बच्चों को पूरी तरह ढंक कर रखें। - इंसेफ्लाइटिस से बचाव को टीकाकरण कराएं।

chat bot
आपका साथी