कानपुर में जल्द खुल सकते हैं मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा, भक्तों को करना होगा कोरोना नियमों का पालन

मुख्य सचिव के आदेश के बाद अब डीएम ने कानपुर में भी शनिवार को बाजार खोलने का आदेश जारी कर दिया है साप्ताहिक बाजार सोमवार से शनिवार के बीच किसी भी दिन खुल सकता है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 08:57 AM (IST)
कानपुर में जल्द खुल सकते हैं मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा, भक्तों को करना होगा कोरोना नियमों का पालन
कानपुर में जल्द खुल सकते हैं मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा, भक्तों को करना होगा कोरोना नियमों का पालन

कानपुर, जेएनएन। शासन द्वारा शनिवार की बंदी खत्म किए जाने के बाद अब डीएम आलोक तिवारी ने भी सप्ताह में छह दिन बाजार खोलने का आदेश जारी कर दिया है। रविवार के दिन बंदी को सख्ती से लागू कराने का आदेश उन्होंने दिया है। इसी के साथ ही अब मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों के खुलने का रास्ता भी अब साफ हो गया है। डीएम ने बुधवार रात जारी आदेश में कहा है कि धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन कोरोना से बचाव के जो नियम बनाए गए हैं उसका पालन करना होगा।

करीब साढ़े पांच माह से अधिक समय से धार्मिक स्थल बंद हैं। यहां तक की श्रावण मास के सोमवार, नाग पंचमी, बुढ़वा मंगल आदि त्योहारों पर भी मंदिरों के पट नहीं खुले। इसी तरह ईद, बकरीद पर भी सामूहिक नमाज का आयोजन नहीं किया जा सका। अब शासन ने सभी धार्मिक स्थलों को कुद शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। ऐसे में जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और कहा है कि शारीरिक दूरी व स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों को खोला जा सकता है। इसी तरह उन्होंने कहा है कि रविवार के दिन जो साप्ताहिक बाजार लगते थे उन्हें सोमवार से शनिवार के बीच किसी भी दिन लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी