परिवहन राज्य मंत्री बोले कुंभ के लिए पूरी है तैयारी, हर ब्लाक से जाएगी बस

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा परिवहन निगम ने की तैयारी, लापरवाही करने वाले अधिकारी पर की जाएगी सख्त कार्रवाई।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 01:28 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 01:28 PM (IST)
परिवहन राज्य मंत्री बोले कुंभ के लिए पूरी है तैयारी, हर ब्लाक से जाएगी बस
परिवहन राज्य मंत्री बोले कुंभ के लिए पूरी है तैयारी, हर ब्लाक से जाएगी बस
कानपुर, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहे सांस्कृतिक उत्सव कुंभ में प्रदेश के हर ब्लाक से बसें जाएंगी। इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी कर ली है। अगर कहीं किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो संबंधित अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गुरुवार को ये बातें परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहीं। वह गुरुवार को शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि पूरी सरकार का फोकस इस समय कुंभ पर है। उसमें प्रदेश के हर जिले से अधिक से अधिक लोग पहुंच सकें, इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी तरह उन्होंने कहा कि शहर में डग्गामार वाहनों के खिलाफ आरटीओ अफसर अभियान चलाएं। परिवहन विभाग के आरएम अतुल जैन ने बताया कि 20 सिटी बसों को प्रयागराज भेजा जा चुका है। 10 जनवरी तक 383 बसें और भेजी जाएंगी। बसों की स्थिति कैसी है, यह हकीकत जानने के लिए सभी डिपो का निरीक्षण कराया जाएगा। इससे पहले युवा मोर्चा दक्षिण जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा व ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान ने गंगा बैराज पर परिवहन राज्यमंत्री का स्वागत किया।  
chat bot
आपका साथी