आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, प्रतापगढ़ के दारोगा की मौत

कन्नौज में मुंडाला गांव के पास ट्रेलर में पीछे से स्कार्पियो में टकरायी पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 02:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 02:35 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, प्रतापगढ़ के दारोगा की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, प्रतापगढ़ के दारोगा की मौत

कन्नौज, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एकसप्रेस-वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में प्रतापगढ़ के सब इंस्पेक्टर की जान चली गई। ट्रेलर में पीछे से स्कॉर्पियो टकरा जाने से दारोगा की गंभीर रूप से जख्म हो गए, यूपीडा कर्मी और पुलिस ने उन्हें तिर्वां मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रेलर कब्जे में लिया है।

मेरठ शहर के मोदी पुरम फेस-2 पल्लव पुरम 135 उदय पार्क कालोनी निवासी 42 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र धीरज सिंह प्रतापगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। गुरुवार को वह स्कार्पियो से प्रतापगढ़ जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मुंडाला गांव के सामने रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर थानाध्यक्ष तालग्राम राजा दिनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल दारोगा को एंबुलेस से मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दारोगा को झपकी आने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई। हालांकि इस बात की पुलिस ने अधिकृत पुष्टि नहीं की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना परिजनों को दी गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी