IIT ANTRAGNI 2019 : फ्यूजन नाइट में झूमे छात्र, जानें किसे मिला कौन सा खिताब Kanpur News

वेन चाय मेट टोस्ट बैंड की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:16 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 11:16 AM (IST)
IIT ANTRAGNI 2019 : फ्यूजन नाइट में झूमे छात्र, जानें किसे मिला कौन सा खिताब Kanpur News
IIT ANTRAGNI 2019 : फ्यूजन नाइट में झूमे छात्र, जानें किसे मिला कौन सा खिताब Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। आइआइटी के सांस्कृतिक महोत्सव 'अंतराग्नि' का तीसरा दिन कोरियन कल्चरल डे के रूप में मनाया गया। इस दौरान गीत संगीत, फैशन, नाटक, स्टेज प्ले व मूक अभिनय की धूम रही। इन सबके बीच 'ऋतंभरा' व मिस्टर एंड मिस अंतराग्नि का जादू भी सिर चढ़कर बोला। रात में शनिवार को फ्यूजन नाइट का जादू छात्र-छात्राओं के सिर चढ़कर बोला। मुख्य आकर्षण 'वेन चाय मेट टोस्ट' बैंड की प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का एसोसिएट टाइटल स्पांसर दैनिक जागरण है।

अंतराग्नि का तीसरा दिन गूंजते गीतों व थिरकते कदमों के नाम रहा। स्टेज से लेकर सड़क तक संगीत की धूम रही। हिप-हॉप डांस कंपटीशन ने भी दिल जीता, तो क्लासिकल व फोक गीतों का भी जादू चला। आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों से यहां आए छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि दर्शक कुर्सियों पर खड़े होकर झूमने लगे। रॉक बैंक की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं ने भी जलवा बिखेरा। बॉलीवुड, पाश्चात्य, लोक, शास्त्रीय नृत्य, नुक्कड़ नाटक व स्टेज प्ले की प्रस्तुति ने छात्र-छात्राओं को घंटों बांधे रखा।

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के विख्यात सिंह मिस्टर और इसी विश्वविद्यालय की छात्रा जीविका वाधवा मिस अंतराग्नि चुनी गईं। प्रतियोगिता की निर्णायक मिस इंडिया फाइनलिस्ट क्रिस्टीना बिजू ने देशभर के कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न कसौटियों पर परखकर निर्णय सुनाया।

रोहन व मुस्कान के सिर सजा ऋतंभरा का ताज

इंटर कॉलेज फैशन शो ऋतंभरा-19 का मुकाबला सबसे दिलचस्प रहा। प्रतियोगिता में पर्ल इंस्टीट्यूट दिल्ली के रोहन क्वात्रा को मिस्टर व पर्ल जयपुर की छात्रा मुस्कान खानूजा को मिस ऋतंभरा चुना गया। निर्णायक मंडल में मिस इंडिया वल्र्ड अनुकृति वास, सलोनी सेहरा, मोहित मल्होत्रा, एश्वर्या नाइक, डायना सी, नितिन सारना शामिल रहे।

पेंट ऑन स्पॉट के विजेता रहे आइआइटी के रोहित

पेंट ऑन स्पॉट प्रतियोगिता में आइआइटी कानपुर के छात्र रोहित कुमार ने बाजी मारी। दूसरा स्थान दिल्ली विश्वविद्यालय मिरांडा हाउस की छात्रा गोपिका बाबू व नव्या धात्री को मिला। तीसरा स्थान दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के छात्र गौरव सिंह व छात्रा दीपिका सिंह की टीम ने प्राप्त किया। कॉस्ट्यूम डिजाइन प्रतियोगिता में महारानी कॉलेज अव्वल रहा। दूसरा स्थान श्री जैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन व तीसरा स्थान मिरांडा हाउस को मिला।

टूर द फोर्स 

1. सत्यवती कॉलेज

2. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

स्टैंपी :

1. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के छात्र राहुल राव

2. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की छात्रा पूजा

नृत्यांगना

1. जीसस एंड मेरी कॉलेज की छात्रा देविका

2. जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की अन आफरीन

रूट्स :

1. महारानी कॉलेज

2. मैत्री कॉलेज

chat bot
आपका साथी