फीस बढ़ाने के विरोध में छात्रों ने हाईवे किया जाम, लाठी फटकार खदेड़ा

संवाद सहयोगी, महाराजपुर : महाराजपुर हाथीपुर स्थित विजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग कॉ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 08:16 PM (IST)
फीस बढ़ाने के विरोध में छात्रों ने हाईवे किया जाम, लाठी फटकार खदेड़ा
फीस बढ़ाने के विरोध में छात्रों ने हाईवे किया जाम, लाठी फटकार खदेड़ा

संवाद सहयोगी, महाराजपुर : महाराजपुर हाथीपुर स्थित एक इंजीनिय¨रग कॉलेज के छात्रों ने मनमानी फीस वृद्धि को लेकर जमकर हंगामा किया और इलाहाबाद हाईवे जाम कर दिया। छात्र-छात्राओं को सड़क से हटता न देख पुलिस ने लाठियां फटकार छात्रों को खदेड़ा। छात्र हाइवे से हटे तो कालेज कैंपस में नारेबाजी करने लगे। प्रबंध तंत्र के समझाने पर करीब चार घंटे बाद लोग शांत हुए। इस दौरान आधा दर्जन छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए।

मंगलवार सुबह नौ बजे मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने व बीटेक का सेमेस्टर रिजल्ट रोकने का आरोप लगा छात्र-छात्राएं इलाहाबाद हाईवे पर उतर आए। आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। इससे दोनों लेन पर वाहनों की कतार लगने लगी। करीब आधे घंटे तक हाईवे पूरी तरह जाम रहा। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया पर लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। भीषण जाम लगता देख व छात्रों के न उठने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस पर भगदड़ मच गई और सभी सड़क से भागकर कैंपस के अंदर पहुंचे और प्रबंध तंत्र के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भगदड़ में छात्रा प्रीतिक बत्रा, अश्वनी यादव, आकांक्षा उत्तम, प्रियंका कुमारी, छात्र अंबेश कुमार व मौसम कुमार घायल हो गए। मौके पर पहुंचे नर्वल नायब तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ला ने छात्रों से बात की। छात्रों का आरोप था कि फीस बढ़ाने के साथ ही कॉलेज ने परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है। इससे बीटेक का परीक्षा परिणाम एकेटीयू ने रोक दिया है। शैक्षिक दस्तावेज कॉलेज ने जमा कर रखे है वापस मांगने पर अंक पत्र रोकने की धमकी दी जाती है। पुलिस प्रशासन से वार्ता के बाद कालेज के डीन ने छात्रों को आश्वस्त किया कि निर्धारित शुल्क से ऊपर कुछ भी नहीं लिया जाएगा। रिजल्ट अपडेट होने के चलते रुक गया है। एक दो दिन में परिणाम जारी हो जाएगा। सभी के शैक्षिक कागजात वापस कर अंक पत्र बांट दिए जाएंगे। जिसके बाद लोग शांत हुए। महाराजपुर एसओ समर बहादुर यादव ने बताया कि जाम खुलवाने के लिए केवल लाठी पटकी गईं। एक-दो छात्र भगदड़ में सड़क पर गिरने से चोटिल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी