नए छात्रों के हॉस्टल पर पत्थरबाजी

जागरण संवाददाता कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए छात्रों के ब्वॉयज हॉस्टल (बीएच-5) प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 01:59 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 06:25 AM (IST)
नए छात्रों के हॉस्टल पर पत्थरबाजी
नए छात्रों के हॉस्टल पर पत्थरबाजी

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए छात्रों के ब्वॉयज हॉस्टल (बीएच-5) पर बुधवार देर रात सीनियर छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी की। गालियां भी बकीं। सीनियर छात्रों ने हॉस्टल के अंदर घुसने का प्रयास भी किया, सुरक्षा गार्डो की सतर्कता से संभव नहीं हो सका।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बीएच-5 में एमबीबीएस के नए बैच के छात्र रहते हैं। उनके ठीक सामने ही सीनियर छात्रों का बीएच-4 एवं बीएच-3 हॉस्टल है, जहां सीनियर छात्र रहते हैं। कॉलेज परिसर के चौकीदारों के मुताबिक बुधवार देर रात सीनियर छात्रों ने जमकर उत्पात किया। हॉस्टल के चारो तरफ घूम-घूम कर गालियां बकते रहे। जूनियर छात्रों को उकसाने का भी प्रयास करते रहे। हॉस्टल में तैनात सुरक्षा गार्डो ने उन्हें ऐसा करने से मना दिया तो भड़क गए। उसके बाद कुछ सीनियर छात्रों ने हॉस्टल के अंदर घुसने का प्रयास किया। हालांकि वहां तैनात चौकीदारों एवं सुरक्षा गार्डो ने उन्हें घुसने नहीं दिया। इससे छात्र भड़क गए और पत्थरबाजी करने लगे। इस बीच चौकीदारों ने हॉस्टल के वार्डन तथा अन्य अधिकारियों को सूचना दे दी। अधिकारियों के आने की सूचना पर सीनियर छात्र वहां से गायब हो गए। गुरुवार को कॉलेज प्रशासन ने बीएच-5 हॉस्टल की सुरक्षा बढ़ा दी है। तीन सुरक्षा गार्ड तथा तीन चौकीदार बढ़ा दिए हैं। रात दस बजे ही हॉस्टल का निरीक्षण करके लौटे थे। देर रात हंगामे की सूचना मिलने पर गए थे। वहां ऐसा कुछ नहीं था। एहतियातन छह अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं। छात्रों को इमरजेंसी नंबर भी दिया है। कोई दिक्कत होने पर तत्काल सूचित करने को कहा है।- डॉ. प्रशांत त्रिपाठी, वार्डेन, बीएच-5, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज।

chat bot
आपका साथी