क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे ओडिशा और गुजरात

बीसीसीआइ की प्रतिष्ठित अडर 23 नॉकआउट वनडे लीग मे मंगलवार को खेले गए प्रीक्वार्टर फाइनल मैचो मे ओडिशा व गुजरात अपने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल मे पहुंच गए।

By Edited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 02:53 PM (IST)
क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे ओडिशा और गुजरात
क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे ओडिशा और गुजरात
जागरण संवाददाता, कानपुर : बीसीसीआइ की प्रतिष्ठित अडर 23 नॉकआउट वनडे लीग मे मंगलवार को खेले गए प्रीक्वार्टर फाइनल मैचो मे ओडिशा व गुजरात अपने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल मे पहुंच गए। ओडिशा ने जहां मणिपुर को 7 विकेट से हराया वही गुजरात ने आंध्र प्रदेश को 8 विकेट से शिकस्त दी। ग्रीनपार्क मे खेले गए मैच मे मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहली बार खेल रही मणिपुर की टीम ओडिशा के सामने हथियार डालते हुए 45.5 ओवर मे मात्र 123 रनो पर सिमट गई। कप्तान लगोनियाबा एम ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। ओडिशा के देबबरता प्रधान ने चार और राजकिशन पटेल ने 3 विकेट झटके। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा ने महज 19 ओवर मे तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। वही कमला क्लब मे खेले गए दूसरे मैच मे गुजरात ने टॉस जीतकर आन्ध्र प्रदेश को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और पांच रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। शशीकात केवी के 70 रनो की बदौलत टीम 49.1 ओवर मे 204 रन का सम्मानजनक स्कोर बना पाई। गुजरात की तरफ से नगवासवाला और केबी पाचाल को तीन तीन विकेट मिले। जवाब मे गुजरात ने धवनिल आर पटेल के 85 और कप्तान राहुल वी शाह के 63 रनो के दम पर 2 विकेट खोकर 38.3 ओवर मे ही लक्ष्य पा लिया। ------------ आज होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच -ग्रीनपार्क मे राजस्थान और केरला के बीच -कमला क्लब मे बंगाल व जम्मू कश्मीर के मध्य
chat bot
आपका साथी