रेलवे ने त्योहारों पर संचालित कई स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है शेड्यूल Kanpur News

लखनऊ-मुंबई और गोरखपुर-पुणे स्पेशल चलाने की घोषणा एक लखनऊ तो दूसरी गोरखपुर से चलेगी।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 08:18 AM (IST)
रेलवे ने त्योहारों पर संचालित कई स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है शेड्यूल Kanpur News
रेलवे ने त्योहारों पर संचालित कई स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है शेड्यूल Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। रेल प्रशासन द्वारा आने वाले त्योहारी सीजन में मुंबई और पुणे के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुंबई के लिए ट्रेन लखनऊ से चलेगी। ट्रेन संख्या 82107/01020 साप्ताहिक ट्रेन होगी, जो कि एक अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के तीन, स्लीपर श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ और दो एसएलआर कोच होंगे।

ट्रेन लखनऊ से कानपुर, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, दादर होते हुए छत्रपति शिवा जी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। लखनऊ से हर बुधवार को दोपहर तीन बजे चलकर ट्रेन दोपहर साढ़े चार बजे कानपुर सेंट्रल पर पहुंचेगी और दूसरे दिन दोपहर बाद 5.35 मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से वापसी हर मंगलवार को होगी जो कि दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे कानपुर आएगी।

वहीं पुणे के लिए ट्रेन गोरखपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 81453/01454 साप्ताहिक ट्रेन होगी, जो कि 21 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच और दो एसएलआर कोच होंगे। ट्रेन गोरखपुर से बस्ती, गोंडा, लखनऊ होते हुए कानपुर पहुंचेगी। यहां से उरई, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड, बेलापुर, अहमदनगर होते हुए पुणे पहुंचेगी। ट्रेन गोरखपुर से बुधवार की शाम को 5.55 बजे कानपुर पहुंचेगी और दूसरे दिन रात नौ बजे पुणे पहुंचेगी। जबकि पुणे से सोमवार को चलकर मंगलवार को दोपहर एक बजे कानपुर पहुंचेगी।  

chat bot
आपका साथी