छोटे उद्योगों को एक लाख रुपये तक ऋण मिलेगा लोन

यूपीएसआइसी और यूपिको द्वारा गठित कंपनी जल्द गठित करेगी नॉन बैंकिग कमेटी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 12:00 AM (IST)
छोटे उद्योगों को एक लाख रुपये तक ऋण मिलेगा लोन
छोटे उद्योगों को एक लाख रुपये तक ऋण मिलेगा लोन

जासं, कानपुर : यूपीएसआइसी और उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट लिमिटेड (यूपिको) प्रबंधन एसेट लेंडिग बैंकिग के तहत नॉन बैंकिग फाइनेंसियल कंपनी का गठन दिसंबर तक पूरा करने के साथ ही जनवरी में ऋण वितरण की तैयारी कर रहा है । कंपनी की नियमावली बनाने और ऋण आदि की शर्तो के निर्धारण के लिए कमेटी का गठन किया गया है। स्पेशल परपज व्हीकल के तहत गठित होने वाली कंपनी छोटे उद्यमियों को दोना-पत्तल, कागज के गिलास, नमकीन, अचार मुरब्बा आदि बनाने के लिए मशीन, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य सामानों की खरीदारी के लिए एक लाख रुपये तक का ऋण देगी।

यूपिको प्रबंधन की कोशिश है कि लघु उद्योगों की स्थापना के लिए खादी ग्रामोद्योग व अन्य विभागों व संस्थानों से प्रशिक्षण लेने वाले युवक-युवतियों को कारोबार शुरू करने के लिए सहायता दी जाए। योजना को मूर्त रूप देने के लिए अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को प्रस्ताव भेजा गया था। उनकी मंजूरी मिलते ही कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी में यूपीएसआइसी, यूपिको के प्रबंध निदेशक, वित्त विभाग के अफसर को शामिल किया गया है। जिन्हें ऋण दिया जाएगा वे जहां से कंप्यूटर, लैपटॉप, मशीन आदि खरीदेंगे उसी दुकानदार के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जो सामान खरीदा जाएगा, वही ऋण की गारंटी होगी। यूपिको के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंह ने बताया कि कोशिश है कि जनवरी से बैंकिग का कार्य शुरू हो जाए। इसके लिए कमेटी का गठन हो गया है।

chat bot
आपका साथी