'कुर्सी के लिए लोकतंत्र को खतरे में डालने वाले देश के गद्दार'

माधवराव सिंधिया सम्मान समारोह में बोले पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, भाजपा सरकार से ऊब चुके देशवासी चाहते बदलाव।

By Edited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 11:39 AM (IST)
'कुर्सी के लिए लोकतंत्र को खतरे में डालने वाले देश के गद्दार'
'कुर्सी के लिए लोकतंत्र को खतरे में डालने वाले देश के गद्दार'
कानपुर,जेएनएन। जो लोग भाईचारा को खत्म करने पर आमादा हैं, कुर्सी के लिए देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं, वे देश के गद्दार हैं। ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जासवाल ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मारक समिति द्वारा मर्चेंट चैंबर हाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में कहीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुख्य अतिथि तारिक अनवर ने कहा कि हाल ही में तीन राज्यों के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि जनता अब भाजपा सरकारों से ऊब चुकी है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मिश्रा ने दीक्षा वर्मा, हर्षिता शुक्ला, अन्नू अवस्थी, डॉ. हृदय गुप्ता, टेनिस खिलाड़ी एवं आयकर अधिकारी गीता कपूर टंडन, डॉ. डीडी यादव, हरभजन सिंह मेहरोत्रा, गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव, जय मिश्रा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजाराम पाल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, विधायक सुहैल अंसारी, पवन गुप्ता, एसबी शर्मा, पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, अतहर नईम, हाजी मोहम्मद वसीक, राजेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।  
सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सपा और बसपा के साथ जो भी सेकुलर पार्टियां हैं, सभी से हाथ मिलाएगी। ये कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता तारिक अनवर का। वह मर्चेट चैंबर हाल में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा से बातचीत शुरू हो चुकी है और सीट बंटवारे को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। बोले, मोदी सरकार हो या योगी सरकार दोनों ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। तीन तलाक बिल पास होने पर किए गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मोदी सरकार सभी धर्म की महिलाओं के हित के बारे में सोचे। कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। राफेल मामले में पहली बार किसी सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में गलत हलफनामा दाखिल किया है।
chat bot
आपका साथी