दुकानदार ने छात्रा को किया अगवा, मांगी फिरौती

छात्रा की मां ने दुकानदार से संपर्क किया तो उसने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़िता ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:42 AM (IST)
दुकानदार ने छात्रा को किया अगवा, मांगी फिरौती
दुकानदार ने छात्रा को किया अगवा, मांगी फिरौती

जासं, कानपुर : चकेरी में दुकानदार ने साथियों की मदद से बीए की छात्रा को बहला फुसला कर अगवा कर लिया। छात्रा की मां ने दुकानदार से संपर्क किया तो उसने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़िता ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मूलरूप से हरिद्वार के मिलाप नगर निवासी ऊषा रानी की बेटी करिश्मा श्याम नगर के रामपुरम में मौसी मीनू के घर पर रहकर बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ वह रामादेवी स्थित एक पिज्जा की दुकान में नौकरी भी करती थी। ऊषा ने बताया कि लॉकडाउन में दुकान बंद थी। 11 अक्टूबर को दुकानदार शिव कुमार ने बेटी को काम पर बुलाया था, जहां धीरेंद्र कुशवाहा और वीरेंद्र भी काम करते थे। आरोप है कि आरोपितों के बहकावे में आकर करिश्मा मौसी के घर से 1.65 लाख नकद और साढ़े तीन लाख के जेवर लेकर चली गई। बेटी के न लौटने पर दुकानदार से संपर्क किया तो वीरेंद्र ने गालीगलौज करते हुए अगवा करने की धमकी दी और बेटी वापस पाने के लिए एक लाख की फिरौती मांगी। इस पर पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी चकेरी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

जासं, कानपुर : चकेरी में दुकानदार ने साथियों की मदद से बीए की छात्रा को बहला फुसला कर अगवा कर लिया। छात्रा की मां ने दुकानदार से संपर्क किया तो उसने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़िता ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मूलरूप से हरिद्वार के मिलाप नगर निवासी ऊषा रानी की बेटी करिश्मा श्याम नगर के रामपुरम में मौसी मीनू के घर पर रहकर बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ वह रामादेवी स्थित एक पिज्जा की दुकान में नौकरी भी करती थी। ऊषा ने बताया कि लॉकडाउन में दुकान बंद थी। 11 अक्टूबर को दुकानदार शिव कुमार ने बेटी को काम पर बुलाया था, जहां धीरेंद्र कुशवाहा और वीरेंद्र भी काम करते थे। आरोप है कि आरोपितों के बहकावे में आकर करिश्मा मौसी के घर से 1.65 लाख नकद और साढ़े तीन लाख के जेवर लेकर चली गई। बेटी के न लौटने पर दुकानदार से संपर्क किया तो वीरेंद्र ने गालीगलौज करते हुए अगवा करने की धमकी दी और बेटी वापस पाने के लिए एक लाख की फिरौती मांगी। इस पर पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी चकेरी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी