कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आउटर पर टकराने से बचीं मेमू व पुष्पक एक्सप्रेस!

एक ही समय में लखनऊ के लिए रवाना की गई थीं दोनों ट्रेनें, चौंके यात्रियों ने वीडियो बना घटनाक्रम अधिकारियों को भेजा

By Edited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 02:04 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 11:49 AM (IST)
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आउटर पर टकराने से बचीं मेमू व पुष्पक एक्सप्रेस!
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आउटर पर टकराने से बचीं मेमू व पुष्पक एक्सप्रेस!
कानपुर,जेएनएन। एलकेएम मेमू से लखनऊ जा रहे यात्रियों के होश उस समय उड़ गए जब उन्होंने लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के ट्रैक पर ही मेमू को जाते देखा। एलकेएम के लोको पायलट ने सक्रियता दिखाई और ट्रेन को ट्रैक चेंज प्वाइंट से चंद दूर पहले ही रोककर पुष्पक एक्सप्रेस से टकराने से बचा लिया। सेंट्रल स्टेशन के कंट्रोल रूम में तैनात रेल कर्मियों की लापरवाही से बड़े हादसे की स्थिति बनते देख यात्रियों ने इसका वीडियो बनाया और रेलवे के अधिकारियों को भेज दिया। हालांकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैनात अफसरों ने घटना से इन्कार कर कहा है कि व्यवस्थाएं आटोमेटिक हैं, गलती नहीं हो सकती।
शुक्रवार को मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस को सुबह सात बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 और एलकेएम मेमू ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 6 से एक साथ रवाना कर दिया गया। मुरे कंपनी पुल के पहले लखनऊ रेलवे क्रासिंग के ट्रैक चेंज प्वाइंट को जिस समय पुष्पक एक्सप्रेस पार कर रही थी, उसी समय एलकेएम मेमू भी प्वाइंट के पास ही पहुंच गई। एलकेएम के चालक ने यह देख इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन रोककर वॉकी-टॉकी से गार्ड को जानकारी दी।
एलकेएम से लखनऊ जा रहे कानपुर लखनऊ एमएसटी मित्र समिति के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने इस घटना का वीडियो बनाया और कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुष्पक एक्सप्रेस के जाने के कुछ देर बाद मेमू आगे बढ़ी। इस संबंध में स्टेशन डायरेक्टर डा. जितेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने घटना से इन्कार कर दिया। कहा, इंटरलाकिंग व्यवस्था है, ऐसी घटना हो ही नहीं सकती।
chat bot
आपका साथी