बर्रा में आरटीओ कर्मी की बेटी से मोबाइल लूटा

कानपुर दक्षिण : बर्रा में आटो में बैठी आरटीओ कर्मी की बेटी से बाइक सवार लुटेरों ने मोब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2017 03:01 AM (IST)
बर्रा में आरटीओ कर्मी की बेटी से मोबाइल लूटा
बर्रा में आरटीओ कर्मी की बेटी से मोबाइल लूटा

कानपुर दक्षिण : बर्रा में आटो में बैठी आरटीओ कर्मी की बेटी से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। बर्रा आठ निवासी अशोक कुमार वर्मा उन्नाव आरटीओ में लिपिक पद पर हैं। उनकी बेटी आयुषी एक निजी कंपनी में कार्यरत है। आयुषी गुरुवार देर शाम आटो से घर लौट रही थी और बर्रा गाव के पास पहुंची थी। बाइक सवार दो लुटेरे आए और आटो में किनारे बैठी आयुषी का मोबाइल लूटकर भाग निकले। बर्रा एसओ भाष्कर मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। लुटेरों की तलाश की जाएगी।

---------

नौबस्ता में कार का शीशा तोड़कर बैग पार

नौबस्ता के हंसपुरम आवास विकास निवासी वीरेंद्र कुमार की खाड़ेपुर चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। गुरुवार रात करीब 11 बजे दुकान बंदकर वह अपनी कार से घर जाने लगे। देखा तो कार का पीछे का शीशा टूटा था और अंदर रखा बैग गायब था। पुलिस ने छानबीन की। बताया कि बैग में चार एटीएम कार्ड और करीब एक हजार रुपये थे। नौबस्ता एसओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जाच कर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी