संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। गुृरुवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 07:15 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।

सेवानिवृत्त चिकित्सक और बेटों से मारपीट में मुकदमा 

बिठूर : बिठूर के नारामऊ के पास बुधवार देर रात एलएलआर से रिटायर्ड डाक्टर रामकृपाल खरवार और उनके बेटे अनुपम व अनुज से मारपीट की गई। अनुपम ने बताया कि वह बाइक से पिता रामकृपाल के साथ कल्याणपुर के बुद्धा पार्क के पास कैंटीन से लौट रहा था। आइआइटी गेट के पास एक बाइक से टक्कर हो गयी आरोप है कि नारामऊ के पास बाइक सवार युवक ने तीन चार साथियों के साथ मिलकर रास्ते में रोककर मारपीट की। थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

नर्सिंग स्टाफ से ऑनलाइन ठगी

बिठूर : सजेती के टिकवापुर निवासी अंतिमा देवी मंधना के एक मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टाफ है। अंतिमा ने बताया उसने 14 अगस्त को आनलाइन खरीदारी की थी। रिफंड पाने के लिये कस्टमर केयर पर फोन किया तो लिंक भेजकर भरने को कहा गया कुछ देर बाद ही खाते से 25 हजार निकाले जाने का मैसेज आया। पीड़िता ने बिठूर थाने में तहरीर दी है। 

रीजनल मैनेजर ने कैशियर पर दर्ज कराई रिपोर्ट 

कानपुर : एक कंपनी के रीजनल मैनेजर नरेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने कैशियर इंद्रकुमार गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि वंदना शुक्ला को उन्होंने 2.51 लाख की चेक साइन करके काकादेव शाखा में भुगतान के लिये दी थी। जबकि कैशियर इंद्रकुमार गुप्ता ने यह रकम शाखा में जमा करने के बजाय खुद हड़प ली। काकादेव थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि रीजनल मैनेजर की तहरीर पर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर 96 हजार किये पार 

कानपुर : काकादेव निवासी शशिकमल चतुर्वेदी ने बताया कि उनके पास बैंककर्मी बनकर साइबर ठग ने फोन किया और क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया व अपडेट करने की बात कहकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। आरोप है कि इसके बाद साइबर ठग ने उनके खाते से कई बार में 96 हजार रुपये पार कर दिये। पुलिस ने आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।

मंदिर तोड़कर जमीन पर किया कब्जा, डीएम को ज्ञापन 

कानपुर : गोल चौराहा  फलमंडी स्थित महर्षि बाल्मीकि के मंदिर को तोड़कर कब्जा किये जाने को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय बाल्मीकि नवयुवक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। मंडल अध्यक्ष डब्बू बाल्मीकि ने मांग करते हुए कहा कि मंदिर तोड़कर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उसे उसी बनवाने की मांग की है। 

chat bot
आपका साथी