एक पल के लिए ऐसा लगा-जैसे कानपुर में हो गया बड़ा ट्रेन हादसा

रेलवे की मॉक ड्रिल, सूचना पर आनन फानन भागे पुलिस और प्रशासनिक अफसर।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 07:57 PM (IST)
एक पल के लिए ऐसा लगा-जैसे कानपुर में हो गया बड़ा ट्रेन हादसा
एक पल के लिए ऐसा लगा-जैसे कानपुर में हो गया बड़ा ट्रेन हादसा

कानपुर, जेएनएन। शुक्रवार पूर्वाह्न 11:40 बजे, सूचना प्रसारित हुई कि चंदारी रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, कई लोग घायल हुए हैं और अबतक तीन की मौत हुई है। रेलवे की सूचना पर आनन फानन पुलिस और प्रशासनिक अफसर राहत व बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। नजारा देखकर एक पल के लिए ऐसा ही लगा कि जैसे कोई बड़ी ट्रेन दुर्घटना हो गई है, लेकिन स्थिति सामान्य मिली क्योंकि यह रेलवे की मॉकड्रिल थी।

शुक्रवार 11:40 बजे पुलिस व प्रशासन को रेलवे की ओर से सूचना मिली कि ट्रेन पलट गई है, जिसमें तीन यात्री की मौत व कई घायल हो गए हैं। इसपर एडीजी अविनाश चन्द्र, आईजी आलोक सिंह, डीएम विजय विश्वास पंत, सीएमओ अशोक शुक्ल, एसपी पश्चिम संजीव सुमन समेत कई थानों का फोर्स लेकर पहुंच गये। साथ में कई एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम भी थी। रेलवे के अधिकारियों से मॉकड्रिल के बारे में पता चला तो सभी अधिकारियों ने राहत महसूस की। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान सभी सरकारी अस्पताल व नर्सिंग होम को अलर्ट कर दिया गया था। लोको में भी ट्रेन दुर्घटना के समय राहत कार्य का डेमो किया गया।

उधर, 11वीं एनडीआर एफ बटालियन के डीआईजी आलोक कुमार के निर्देश पर कमांडर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में डिप्टी कमांडर रोहित व अब्दुल्ला खान के साथ 34 जवानों ने भी मौके पर पहुंचे राहत व बचाव कार्य का अभ्यास किया। कमांडर ने बताया एनडीआरएफ की टीम आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों से लैस होकर पहुंचे। बोगी कट कर खिड़की से लोगों को सुरक्षित निकलने का अभ्यास किया। रेलवे की ओर से प्रतिनिधित्व एसके कश्यप सीएसओ अनुराग गुप्ता एडीआरएम वीके गौतम डीएसओ ने किया। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण से लखन शुक्ला ने एडीएम संजय चौहान को रिपोर्ट दी। स्काउट गाइड की टीम प्रमुख अजय के मार्गदर्शन में पूजा, पुष्पा, अंशू व अंजलि ने भी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी