PUBG मोबाइल गेम का टास्क पूरा न होने से अवसाद में युवक ने फांसी लगा जान दी

परिवार छत पर सोने चला गया सुबह जब मां सोकर उठी तो नीचे कमरे में बेटे का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 03:42 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 03:42 PM (IST)
PUBG  मोबाइल गेम का टास्क पूरा न होने से अवसाद में युवक ने फांसी लगा जान दी
PUBG मोबाइल गेम का टास्क पूरा न होने से अवसाद में युवक ने फांसी लगा जान दी

कानपुर, जेएनएन। युवाओं के लिए पबजी गेम घातक होता जा रहा है, गेम खेलने पर टास्क पूरा न होने पर युवा अवसाद में जाकर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। शहर में एक सप्ताह के अंदर दूसरी ऐसी घटना सामने आई है, पहले कल्याणपुर और अब महाराजपुर में पबजी गेम युवक की जान का दुश्मन बन गया। टास्क पूरा न होने पर उसने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। मोबाइल गेम की वजह से पहले भी कई युवा अपनी जान दे चुके हैं।

महाराजपुर निवासी 21 वर्षीय शिव सैनी पिता जय प्रकाश की मौत के बाद से ब्रह्मदेव मंदिर के बाहर पूजन व प्रसाद सामग्री की दुकान लगाता था। स्वजनों ने बताया कि वह रात-दिन पबजी गेम खेलता रहता था। शनिवार रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार छत पर सोने चला गया। सुबह जब मां सोकर उठी तो नीचे कमरे में बेटे का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक पबजी गेम का लती था। पबजी में टास्क पूरा नहीं होने के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।

विशेषज्ञों मानते हैं कि मोबाइल गेम खेलते खेलते अक्सर युवा टास्क पूरा न कर पाने से अवसाद में आ जाते हैं और खुदकशी जैसे कदम उठा लेते हैं। इसी तरह बीते दिनों कल्याणपुर अशोकनगर खलवा में मामा के पास रहने वाले बीस वर्षीय शिवम के माता पिता की मौत हो गई थी। शिवम गाजीपुर के कॉलेज से पॉलीटेक्निक का छात्र था और इन दिनों में मामा के घर पर था। वह मोबाइल पर रात तक पबजी गेम खेला करता था। बुधवार शाम भी पबजी गेम खेलते हुए उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी।

chat bot
आपका साथी