सनिगवां में मोबाइल शॉप से लाखों का माल पार

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी क्षेत्र में शातिर चोर लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 01:00 AM (IST)
सनिगवां में मोबाइल शॉप से लाखों का माल पार
सनिगवां में मोबाइल शॉप से लाखों का माल पार

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी क्षेत्र में शातिर चोर लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, वहीं पुलिस सिर्फ लकीर पीटने का काम कर रही है। शुक्रवार रात चोरों ने सनिगवां स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया।

लालबंगला ओमपुरवा ताड़ीखाना निवासी लकी गुप्ता की सनिगवां तिरंगा चौराहे के पास मोबाइल शॉप है। शनिवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा मिला। उन्होंने शटर उठाकर देखा तो पूरा माल गायब था। पुलिस ने मौके पर छानबीन की। लकी ने बताया कि करीब पांच लाख रुपये के मोबाइल व 70 हजार रुपये चोरी हुए हैं। पुलिस ने दुकान के सामने दिनेश सैनी के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें चोरों की धुंधली फुटेज आई है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

15 लाख की चोरी में भी हाथ खाली : कुछ दिन पहले लाल बंगला स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान से करीब 15 लाख की चोरी हुई थी। अभी तक पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी। इससे पहले हुई दर्जनों चोरी की घटनाएं अभी भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हैं।

chat bot
आपका साथी