सीओडी पुल में ज्वाइंट का काम पूरा, अब ढलेगा रैंप

जागरण संवाददाता, कानपुर: सीओडी रेलवे क्रा¨सग पर पिछले नौ वर्षों से बन रहे पुल का काम अंतिम दौर में प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 08:57 PM (IST)
सीओडी पुल में ज्वाइंट का काम पूरा, अब ढलेगा रैंप
सीओडी पुल में ज्वाइंट का काम पूरा, अब ढलेगा रैंप

जागरण संवाददाता, कानपुर: सीओडी रेलवे क्रा¨सग पर पिछले नौ वर्षों से बन रहे पुल का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। शनिवार को पुल के गार्डरों के ज्वाइंट बनाने का काम पूरा हो गया। अब सोमवार से दो लेन के रैंप ढलाई का काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि मार्च में पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

सीओडी रेलवे क्रा¨सग पर बनाए जा रहे पुल पर सोमवार से रैंप की ढलाई का काम शुरू किया जाएगा। क्रा¨सग के दोनों तरफ बने रैंप पर मिट्टी भराई का काम पूरा हो चुका है। शनिवार को पुल के दो लेन में रखे गए गार्डरों के ज्वाइंट पर काम किया गया। इसके बाद अब पुल के ज्वाइंट और स्लैब डालने के बाद उसे 28 दिन तक सूखने के लिए छोड़ दिया गया। इसमें पानी की तराई होती रहेगी। पुल के दोनों साइड बने रैंप पर ढलाई का काम होगा। रैंप ढलाई का काम सोमवार से शुरू होगा। दूसरे लेन के लिए नए गार्डर ढालने का काम भी पुल के नीचे चल रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश ¨सह ने बताया कि पुल का काम सही स्पीड में चल रहा है। हर हाल में इस पर वाहनों का आवागमन मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी