आज पड़ेगा सूर्यग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा

कानपुर : रविवार को अमावस्या तिथि पर सूर्य ग्रहण लगेगा लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 08:15 PM (IST)
आज पड़ेगा सूर्यग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा
आज पड़ेगा सूर्यग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा

कानपुर : रविवार को अमावस्या तिथि पर सूर्य ग्रहण लगेगा लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में इस ग्रहण का कोई धार्मिक महत्व नहीं है। इस ग्रहण का कोई सूतक भी नहीं लगेगा।

भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष केए दुबे पद्मेश के मुताबिक रविवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण लगेगा। यह अमेरिका, दक्षिणी प्रशांत महासागर व दुनिया के अन्य हिस्सों में नजर आएगा। भारत में न तो दिखेगा और न ही इसका कोई महत्व होगा। सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण अगर भारत में दृश्य नहीं है तो फिर उसका सूतक भी नहीं लगेगा। ऐसे ग्रहण का प्रभाव न अनुकूल होता है और ही प्रतिकूल। श्री पद्मेश ने कहा कि ग्रहण अगर भारत में कहीं भी दृश्य होता तो फिर सूतक के समय मंदिरों के पट बंद होते और स्नान, दान व मंत्रों का जप करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती।

chat bot
आपका साथी