एसआरएल लैब में होगी अत्याधुनिक जांच

जागरण संवाददाता, कानपुर : स्वरूप नगर स्थित एसआरएल डायग्नोस्टिक्स में अत्याधुनिक तरह से जांचें होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 07:11 PM (IST)
एसआरएल लैब में होगी  अत्याधुनिक जांच
एसआरएल लैब में होगी अत्याधुनिक जांच

जागरण संवाददाता, कानपुर : स्वरूप नगर स्थित एसआरएल डायग्नोस्टिक्स में अत्याधुनिक तरह से जांचें होंगी। शनिवार को डीएम कौशलराज शर्मा ने लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने सेंटर में लगी मशीनें और उपकरण देखें। पैथालाजिस्ट डॉ. नेहा आहूजा ने बताया कि लैब में हाईटेक उपकरणों से जांच की जाएगी। इसमें नियमित और स्पेशलाइज्ड टेस्ट भी शामिल हैं। हिमैटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, क्लीनिकल केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी, हार्मोन्स की जांचें होंगी। स्टैंडर्ड हेल्थ केयर के निदेशक पवन गर्ग ने बताया कि प्रदेश में 13 और लैब खोली जा चुकी हैं। शहर में कई कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। राकेश पोद्दार ने बताया कि डायग्नोस्टिक्स ने वेबसाइट और माय एसआरएल ऐप भी लांच किया है। जिसकी सहायता से बस एक क्लिक करते ही डॉक्टरों और रोगियों को टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी