आइआइटी की तकनीक और एचएएल की ताकत देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी Kanpur News

सितंबर में है प्रस्तावित दौरा सीएसए में लगेगी विशेष प्रदर्शनी नमामि गंगे के साथ ही आइआइटी एनएसआइ तथा रक्षा प्रतिष्ठानों के लगेंगे स्टॉल।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 08:26 AM (IST)
आइआइटी की तकनीक और एचएएल की ताकत देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी Kanpur News
आइआइटी की तकनीक और एचएएल की ताकत देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर की तकनीक, ताकत और विशेषताओं से रूबरू होंगे। वह आइआइटी, नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआइ), रक्षा प्रतिष्ठान, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (आइआइपीआर), ङ्क्षहदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) के ऐसे उत्पादों को देखेंगे, जिन्होंने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा सितंबर में प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में विशेष प्रदर्शनी के अवलोकन को भी शामिल किया गया है। कई सरकारी और सामाजिक संस्थाओं ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के प्रोजेक्ट का पूरा ब्योरा दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य शिक्षण और शोध संस्थान भी अपने-अपने स्टॉल पर अब तक हुए विशेष कार्यों के बारे में बताएंगे। फिलहाल प्रदर्शनी लगाने के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का नाम लगभग फाइनल हो गया है। हालांकि अभी तक पीएमओ से कार्यक्रम नहीं आया है।

इनके लगेंगे स्टॉल

आइआइटी- गंगा पर हुए शोध कार्य, मिशन चंद्रयान और हल्के लड़ाकू विमान की तकनीक, रोबोटिक्स, रेल के इंजन, ऑटोमैटिक सेंसर, मेडिकल क्षेत्र के कृत्रिम उपकरण आदि।

एनएसआइ- फ्लेवर्ड शुगर, खोई से बिजली और इथेनॉल बनाना।

रक्षा प्रतिष्ठान- सारंग, धनुष तोप, कार्बाइन, अत्याधुनिक पैराशूट।

एचएएल- हल्के विमान, आइआइटी संग मिलकर लड़ाकू विमान की डिजाइन विकसित करने की तकनीक।

सीएसए- आलू, सब्जियों, दलहनी और तिलहनी फसलों की विकसित प्रजातियों की प्रदर्शनी।

चर्म उत्पादक और टेक्सटाइल के उत्पाद

प्रदर्शनी में चर्म और टेक्सटाइल के उत्पादों को भी शामिल किया जाएगा। खादी के कपड़े सहित अन्य वस्तुएं भी रखी जाएंगी।

विभागों को दी गई जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए नगर निगम, केडीए, जल निगम, केस्को, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन समेत अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इन्हें कार्यक्रम से चार से पांच दिन पहले पूरी तैयारियों की रिपोर्ट भी देनी होगी।

एनएमसीजी की टीम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, सीडीओ अक्षय त्रिपाठी के साथ एनएमसीजी की टीम ने शनिवार को सीएसए का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इनका ये है कहना

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदर्शनी को भी शामिल किया गया है। इसमें आइआइटी, एचएएल, रक्षा प्रतिष्ठान, एनएसआइ, सीएसए आदि संस्थानों के स्टॉल लगेंगे।- विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी  

chat bot
आपका साथी