सचेंडी में पकड़ी गई 480 पेटी मिलावटी शराब, पांच सप्लायर गिरफ्तार

हरियाणा से आ रही थी, सहारनपुर का युवक शामिल होने से जहरीली शराब होने की आशंका, फॉरेन्सिक जांच से होगी पुष्टि।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:56 AM (IST)
सचेंडी में पकड़ी गई 480 पेटी मिलावटी शराब, पांच सप्लायर गिरफ्तार
सचेंडी में पकड़ी गई 480 पेटी मिलावटी शराब, पांच सप्लायर गिरफ्तार

कानपुर, जागरण संवाददाता। उप्र और उत्तराखंड में 57 लोगों की मौत की कारण बनी मिलावटी शराब की एक बड़ी खेप शहर में पकड़ी गई है। 480 पेटी शराब के साथ 5 सप्लायर भी पकड़े गए। प्रत्येक पेटी में शराब के 48 पौवे थे।

टब्बर सहारनपुर निवासी जयवीर व रवि कुमार पंचकुला के लखवेन्द्र उर्फ लक्का व विक्की सोनकर के साथ हरियाणा से मिलावटी शराब बिहार व उप्र में सप्लाई कर रहे थे। जिसे मोहाली पंजाब निवासी चालक राजवीर उर्फ काला डिलीवर करता था। सचेंडी व अनवरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों सप्लायर को शुक्रवार रात सचेंडी से गिरफ्तार किया। सभी एक कार व डीसीएम में ये मिलावटी शराब लेकर जा रहे थे। वहीं उनकी निशानदेही पर चालक को 23 हजार मिलावटी शराब के पौवा के साथ पकड़ा।
पुलिस इनकी निशादेही पर फैक्ट्री मालिक और डिलीवरी लेने वालों की तलाश कर रही है। सप्लायर ये शराब हरियाणा से खरीदकर दूसरे राज्यों में अधिक दाम पर बेचते थे। सहारनपुर के युवक के पकड़ जाने से शराब के जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है पर इसकी पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी। 

chat bot
आपका साथी