स्टोर से नहीं मिले बिजली के पोल, 150 गाव में अभी भी अंधेरा

जेएनएन, बिधनू (कानपुर) : बिधनू क्षेत्र में तीन मई की रात आई तेज आधी से बिजली के 190 पोल टूट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:24 PM (IST)
स्टोर से नहीं मिले बिजली के पोल, 150 गाव में अभी भी अंधेरा
स्टोर से नहीं मिले बिजली के पोल, 150 गाव में अभी भी अंधेरा

जेएनएन, बिधनू (कानपुर) : बिधनू क्षेत्र में तीन मई की रात आई तेज आधी से बिजली के 190 पोल टूट गए थे। इससे कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। व्यवस्था सुचारु करने के लिए अभी तक विभाग पोल मुहैया नहीं करा सका है। जिसकी वजह से 150 गावों में अभी भी आपूर्ति ठप पड़ी हुई है और लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। बिना बिजली के लोगों को रोजमर्रा के जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बीती तीन मई को आई तेज आधी से बिधनू दक्षिणाचल विद्युत उपकेंद्र से 6 फीडरों के जरिये 500 गावों को जाने वाली एलटी लाइन के 190 पोल टूटकर गिर गए थे। जिससे छतरापुर, बेहटा, मझवान, कुमहुपुर, जामू, बिधनू फीडर के सभी 500 गाव की आपूर्ति ठप्प हो गई थी। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई तो विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र के टूटे हुए तारों को सही कराकर 350 गावों की आपूर्ति बहाल करा दी, लेकिन बिजली के 190 पोल टूटने से बेहटा, देवसड़, रावतपुर, सेनिया, हरदौली, जामू, कुशलपुर, दुर्जनपुर, कुमहुपुर समेत 150 गावों के निवासी अभी भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। अवर अभियंता राहुल अवस्थी ने बताया कि लाइन का सर्वे कर टूटे हुए पोलों की सूची भेज दी गई है। स्टोर से अभी पोल नहीं मिल पाए हैं। पोल मिलते ही सभी गावों की लाइन बहाल कर दी जाएगी। वहीं लोगों का कहना है कि बिना बिजली के रात में काफी दिक्कत होती है, विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द यह समस्या दूर कराए।

chat bot
आपका साथी