'पापा मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया....'

'पापा मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है और एक इंजीनियर की मौत हो गई है, लेकिन अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं।...'

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Jun 2017 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jun 2017 11:46 PM (IST)
'पापा मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया....'
'पापा मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया....'

कानपुर (जेएनएन)। 'पापा मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है और एक इंजीनियर की मौत हो गई है, लेकिन अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं।...' बद्रीनाथ धाम तक यात्रियों को हेलीकॉप्टर से ले जा रहीं पायलट पटेल नगर निवासी अल्का शुक्ला ने पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त वीरेंद्र शुक्ल को फोन पर यह जानकारी दी तो घबराए परिवारीजन ने राहत की सांस ली। 

शनिवार को उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम तक यात्रियों को ले जा रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर को पायलट पटेल नगर निवासी 34 वर्षीय अल्का शुक्ला उड़ा रही थीं। अल्का की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए, पर एक इंजीनियर की मौत हो गई। यह इंजीनियर हेलीकॉप्टर डगमगाने के दौरान कूद गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। अल्का ने हादसे के बाद इस घटना की जानकारी अपने परिवारीजन को दी और कुशलता की जानकारी दी तो परिवारीजन चैन मिला वरना हादसे की खबर जानने के बाद वह काफी घबरा गए थे। बताते चलें कि अल्का ने दस साल एयरफोर्स में पायलट की नौकरी की और उसके बाद मुंबई की एक निजी कंपनी में पायलट बन गईं। उनके परिवार में पिता के अलावा मां गायत्री शुक्ला, दो बहनें कल्पना व रेखा और भाई राकेश कुमार हैं। परिवार के लोग शनिवार रात को ही अल्का से मिलने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। 

chat bot
आपका साथी