घबराए हुए आए, वैक्सीन लगते ही मुस्कुराए

लोगों में बरकरार है कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साह।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 01:55 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 01:55 AM (IST)
घबराए हुए आए, वैक्सीन लगते ही मुस्कुराए
घबराए हुए आए, वैक्सीन लगते ही मुस्कुराए

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नवाबगंज के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) आईं सुनीता मिश्रा बहुत ही घबराई हुईं थी। उनका कहना था कि बेटा बाहर रहता है, उसने ही वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है। मुझे बहुत घबराहट हो रही है। वैक्सीनेशन के बाद वह मुस्कुराते हुए बोलीं कि पता ही नहीं चला कि कब वैक्सीन लग गई। इसके बाद वहां वैक्सीनेशन कराने के लिए आए दूसरे लोगों को भी उन्होंने उत्साहित किया। इस सेंटर पर आजाद नगर से 72 वर्षीय जगत नारायण वैक्सीन लगवाने आए थे। उन्होंने कहा कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चपेट में न आ जाएं, इसलिए वैक्सीन लगवाने आए हैं। वह साथ में अपने चार बुजुर्ग साथियों मोती राम, एसएनपी यादव, जयंत सिंह और एसएन त्रिपाठी को लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में कोई दिक्कत नहीं हुई। ग्वालटोली निवासी 46 वर्षीय राम प्रकाश अर्बन पीएचसी के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) पर वैक्सीन लगवाने आए थे। वह थोड़ा डरे हुए थे। वह अपने बगल में बैठे राजेश मिश्रा से बार-बार वैक्सीनेशन को लेकर सवाल पूछ रहे थे। राजेश मिश्रा ने बड़े आराम से बैठे थे। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है। हजारों-हजार लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, फिर डरना कैसा। इस पर उनकी हिम्मत बढ़ी और वह वैक्सीन लगवाने अंदर गए। एएनएम नीलम सिघल ने उन्हें वैक्सीन लगाई। बाहर आकर उन्होंने कहा कि चींटी जैसा लगा, कोई दिक्कत नहीं हुई। इसी तरह किदवई नगर स्थित अर्बन पीएचसी में 45 वर्षीय भाभी रतना मिश्रा और 46 वर्षीय नंद प्रीति एक साथ वैक्सीन लगवाने गईं थी। वह बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। हर आने-जाने वाले से तरह-तरह के सवाल कर रही थीं। चेहरे पर घबराहट और एक-दूसरे को उलाहना भी दे रही थीं। अंत में रत्ना बोल बैठी तुम्हारे भइया के चक्कर में यहां आना पड़ा है। जैसे ही उनकी बारी आई अंदर चली गईं। जब बाहर आईं तो चिल्लाते हुए बोली प्रीति डरने की जरूरत नहीं, कुछ नहीं होगा। पता ही नहीं चला और वैक्सीन लग गई। शहरी क्षेत्र के 10 सेंटर पर वैक्सीनेशन शाम छह बजे तक हुआ।

कोल्ड चेन सेंटर पर ही सीवीसी

रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 21 सीवीसी पर कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। इन सभी सेंटरों पर कोल्ड चेन सेंटर बनाए गए हैं। ताकि छुट्टी के दिन वैक्सीनेशन में वैक्सीन की कमी न होने पाए। ----------------

चाक-चौबंद रही व्यवस्था ग्वालटोली, नवाबगंज एवं किदवई नगर के सेंटर पर व्यवस्था अच्छी थी। वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों के लिए बैठने और पीने के पानी का इंतजाम था। हर सेंटर पर प्रभारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी