विपक्ष ने विकास को लेकर खोला मोर्चा, 22 को धरना

छह माह से नहीं हुआ एक भी काम, सदन में घेरेंगे अफसरों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 04:47 PM (IST)
विपक्ष ने विकास को लेकर खोला मोर्चा, 22 को धरना
विपक्ष ने विकास को लेकर खोला मोर्चा, 22 को धरना

जागरण संवाददाता, कानपुर : नगर निगम सदन को छह माह हो चुके हैं लेकिन अभी तक वार्डो में विकास कार्य न होने से नाराज विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। सभी विपक्षी पार्षदों ने बैठक कर 22 जून को धरना देने का निर्णय लिया है। वहीं, 23 जून को होने वाले सदन में अफसरों का घेराव किया जाएगा।

कांग्रेस, सपा व निर्दलीय पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय में बैठक की। बैठक में पार्षदों ने कहा कि गर्मी खत्म होने को है लेकिन अभी तक हैंडपंप नहीं लग पाए हैं। बेतरतीब ढंग से हो रही खोदाई के चलते बची सड़कें भी गायब हो गई हैं। जगह-जगह खोदी सड़कें मुसीबत बन गई है। नाला सफाई की पोल पहली बारिश में ही खुल गई है। राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि में कटौती की जा रही है इसका परिणाम यह है कि नगर निगम निधि से होने वाले विकास की जगह वेतन व पेंशन बांटनी पड़ रही है। इसके खिलाफ विपक्ष 22 जून को मुख्यालय में दो घंटे का धरना देगा। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

बैठक में कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ल बेबी, सपा पार्षद दल के नेता सुहैल अहमद सुनील कनौजिया, राजीव सेतिया, मोहिनी कनौजिया, मेनका सिंह सेंगर, राशिद महमूद, शैलेश आनंद, जरीना खातून, जितेन्द्र सचान, राकेश साहू, संजीव मिश्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी