Facebook Account हैक कर कानपुर में शातिर ने PAYTM से उड़ाए 80 हजार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बी-ब्लाक किदवई नगर निवासी आनंद मेहरोत्रा डिफेंस में कच्चे माल की सप्लाई करते हैं। आनंद ने बताया कि मोतिविहार सोसाइटी निवासी उनके पारिवारिक मित्र अजीत कुमार ठाकुर का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 10:44 PM (IST)
Facebook Account हैक कर कानपुर में शातिर ने PAYTM से उड़ाए 80 हजार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी करने वाले शातिर की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। शहर के किदवई नगर में साइबर ठग ने पहले सेवानिवृत्त रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी की फेसबुक आइडी हैक की। बाद में उनके पारिवारिक मित्र और डिफेंस में सामान की सप्लाई करने वाले सप्लायर के खाते में रकम आने का झांसा दिया। रकम ट्रांसफर के नाम पर शातिर ने भतीजी के खाते से रकम उड़ा दी। पीड़ित ने ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बी-ब्लाक किदवई नगर निवासी आनंद मेहरोत्रा डिफेंस में कच्चे माल की सप्लाई करते हैं। आनंद ने बताया कि मोतिविहार सोसाइटी निवासी उनके पारिवारिक मित्र अजीत कुमार ठाकुर का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। शातिर ठग ने उनसे मैसेज करके बताया कि उनके खाते में कुछ रुपये आने वाले हैं। वह उन्हें पेटीएम कर दें। आनंद के पास पेटीएम अकाउंट न होने से उन्होंने भतीजी ज्योति से पेटीएम नंबर देने को कहा। शातिर ने नंबर पाते ही एक लिंक भेजा और मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद शातिर ने भतीजी की खाते से 80 हजार की रकम उड़ा दी। मोबाइल हैक होते ही घटना की जानकारी हुई। आनंद ने डीसीपी साउथ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। डीसीपी साउथ के आदेश पर किदवई नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी किदवई नगर राजीव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी