आइसीएसई बोर्ड : एक विषय में फेल हुए तो दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

काउंसिल ने लिया फैसला, 2019 से जुलाई के तीसरे हफ्ते में आयोजित कराई जाएगी परीक्षा।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 01:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:54 PM (IST)
आइसीएसई बोर्ड : एक विषय में फेल हुए तो दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा
आइसीएसई बोर्ड : एक विषय में फेल हुए तो दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा
कानपुर, जागरण संवाददाता। आइसीएसई बोर्ड से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है। छात्र-छात्राएं अगर किसी एक विषय में फेल हो जाते हैं, तो काउंसिल (बोर्ड) उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका देगा। काउंसिल ने यह फैसला कुछ दिनों पहले ही किया है।
काउंसिल के नेशनल सेक्रेटरी केवी विंसेंट ने बताया कि काउंसिल ने यह फैसला छात्र हित को देखते हुए लिया है। इसकी जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं काउंसिल की वेबसाइट देख सकते हैं और अपने स्कूल में प्रधानाचार्य से बात कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि काउंसिल की ओर से जुलाई के तीसरे हफ्ते में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस कदम से छात्र-छात्राओं का साल बर्बाद होने से बच जाएगा। यह नियम परीक्षा 2019 से ही लागू होगा।
जल्द देखने को मिलेंगे कई अन्य बदलाव
काउंसिल की ओर से जो अन्य बदलाव किए गए हैं, उनमें प्रधानाचार्यों को तय प्रारूप पर परीक्षा स्कीम उपलब्ध कराना, पाठ्यक्रम में परिवर्तन आदि शामिल हैं। इसकी जानकारी जल्द ही काउंसिल की ओर से दी जाएगी।
10 हजार परीक्षार्थी होते शामिल
आइसीएसई बोर्ड की ओर से हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होते हैं। हालांकि परिणाम 90 फीसद के आसपास रहता है।  
chat bot
आपका साथी