ओईएफ के निशानेबाज सबसे तेज, बने तीरंदाजी के विजेता

प्रतियोगिता में शहर के 17 स्कूलों के लगभग 140 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया।बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज दूसरे व तीसरे स्थान पर गुरुनानक गल्र्स इंटर कॉलेज लाटूश रोड रहा।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:55 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:55 AM (IST)
ओईएफ के निशानेबाज सबसे तेज, बने तीरंदाजी के विजेता
ओईएफ के निशानेबाज सबसे तेज, बने तीरंदाजी के विजेता

कानपुर (जागरण संवाददाता)। 64 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में ओईएफ के निशानेबाजों ने खिताब अपने नाम किया। फूलबाग स्थित स्कूल परिसर में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले बुधवार को खेले गए। ओईएफ इंटर कॉलेज फूलबाग के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता में शहर के 17 स्कूलों के लगभग 140 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया।

ओईएफ को जीत के लिए कड़ा संघर्ष बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के निशानेबाजों से करना पड़ा। तीसरे स्थान पर गुरुनानक गल्र्स इंटर कॉलेज लाटूश रोड रहा। प्रतियोगिता में एसएन सेन इंटर कॉलेज, बीएनएसडी इंटर कॉलेज, गुरुनानक गल्र्स इंटर कॉलेज, क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज, एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज के तीरंदाज शामिल हुए। यहां पर इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शशि भाल सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव अनुराग मिश्रा, क्रीड़ाध्यक्ष मोहित दुबे,राजेंद्र सिंह यादव, वैभव गौड़, मधु श्रीवास्तव, एके सचान, दीपक कुमार, सुप्रिया, कल्पना अग्निहोत्री, अभिषेक कुमार, अजीत यादव मौजूद रहे।

ये रहे विजेता

-बालक वर्ग : अंडर-14 वर्ग में आयुष शर्मा, साहिल गुप्ता, आर्यन द्विवेदी, हमजा मिर्जा व अंडर-17 वर्ग में दीपक कश्यप, प्रवीन कुमार, रितिक सेडी, करन जैसवाल एवं अंडर-19 वर्ग में शिवम वर्मा, रंजीत रंजन, मोहम्मद हातिम विजेता रहे।

-बालिका वर्ग : अंडर-14 में भूमि सम्राट वैश्नवी अग्निहोत्री, मान्शी व अंडर-17 वर्ग में निशी, प्रियंका, सुमैना अंजुम, वैश्नवी एवं अंडर-19 वर्ग में रीता साहू, तान्या, नेहा प्रजापति, बुशरा विजयी रहे।

15 खिलाडिय़ों ने उत्तीर्ण की बेल्ट परीक्षा

कानपुर मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा बुधवार को बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में एकेडमी के लगभग 36 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें से 15 खिलाडिय़ों ने बेल्ट व सर्टिफिकेट परीक्षा को पास किया। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में शामिल 36 खिलाडिय़ों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ी आविश साहा, अवनी, मान्या, शुभ, कृष्णा, रूद्राक्ष मिश्रा, अलंकृता, आकांक्षा, प्राची, बबिता, सुरजीत कठेरिया, आर्यन गौतम, अनुष्ठा राठौर, रत्न कुमार शर्मा का नाम रहा। इस अवसर पर रिटायर्ड कैप्टन अशोक यादव, कविता चतुर्वेदी, मनोज सिंह चौहान, राज गुप्ता, भावना विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी