अब यात्री ट्रेन में ले सकेंगे चैन की नींद, स्टेशन पहुंचने से पहले जगा देगा वेकअप अलार्म Kanpur News

स्टेशन आने के आधा घंटे पहले बजने लगेगा हेल्पलाइन 139 पर कर कॉल कर करना होगा एक्टीवेट।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 10:15 AM (IST)
अब यात्री ट्रेन में ले सकेंगे चैन की नींद, स्टेशन पहुंचने से पहले जगा देगा वेकअप अलार्म Kanpur News
अब यात्री ट्रेन में ले सकेंगे चैन की नींद, स्टेशन पहुंचने से पहले जगा देगा वेकअप अलार्म Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। ट्रेन केसफर में सोने वाले लोगों को अब स्टेशन निकल जाने की चिंता नहीं सताएगी। रेलवे की ओर से अब यात्रियों के लिए वेकअप अलार्म की शुरू हुई सुविधा उन्हें स्टेशन पहुंचने से पहले जगा देगी। रेलवे की ओर से शुरू हो चुकी इस सुविधा पर यात्रियों से बातचीत में सामने आया है कि वेकअप अलार्म की मदद से उनके स्टेशन निकलने से बच गए।

छह चरणों में पूरी होगी अलार्म सेट करने की प्रक्रिया

यात्रियों की सुविधा के लिए वेकअप अलार्म की व्यवस्था की गई है। इसे सेट करने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करनी होती है। इसके बाद छह चरण में पीएनआर नंबर देने के साथ ही यात्रा खत्म करने का स्टेशन भी देना पड़ता है। छह चरणों में अलार्म सेट होने की प्रक्रिया पूरी होते ही मोबाइल पर कंफर्म का मैसेज आ जाता है। खास बात यह है कि ट्रेन लेट होने की स्थिति में अलार्म का टाइम भी उसी हिसाब से ऑटोमेटिक सेट हो जाता है। स्टेशन पहुंचने के आधे घंटे पहले यह बजना शुरू हो जाता है।

ऐसे एक्टीवेट करें वेकअप अलार्म

- हेल्प लाइन नंबर 139 पर कॉल करें या फिर एसएमएस करें।

- पहले भाषा चयनित करें।

- फिर दो नंबर का बटन दबाएं।

- सातवें नंबर के विकल्प को चुनें।

- अपना पीएनआर नंबर दर्ज करें।

- अंत में स्टेशन का नाम भी लिखें।

यात्रियों का ये है कहना

लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से कानपुर आने के लिए चले थे। वैसे तो शताब्दी में उद्घोषणा होती है, लेकिन एहतियातन वेकअप अलार्म भी लगाया था। स्टेशन छूटने से बच गया। रेलवे की ये बेहतर सुविधा है।

-चिन्मय मिश्र, किदवई नगर

कालका मेल से कानपुर आ रहे थे। वेकअप अलार्म की मदद से सही समय पर नींद खुल गई। रेलवे ने अच्छी सुविधा शुरू की है। यात्रियों को इसका लाभ मिल रहा है और वह चैन की नींद भी ले पा रहे हैं।

- अविश महाजन, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

chat bot
आपका साथी